
बाबा महाकाल की भक्त शहनाज पहुंची महाकाल दर्शन को
मेरे सब कुछ बाबा महाकाल
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद शहनाज अख्तर ने मीडिया से कहा कि वो लगभग 5 वर्षों से बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझपर बाबा महाकाल की असीम कृपा है, बाबा महाकाल से मुझे क्या मिला यह मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती, लेकिन मैं यह जरूर कह सकती हूं कि आज मैं जो भी हूं वह बाबा महाकाल की कृपा से हूं।
मुस्लिम होने के बावजूद गाती है भगवान राम, शिव और माता के भजन
मुस्लिम होकर भी माता के भजन और राम भक्ति के गाने गाते-गाते वो 50 वर्ष की हो चुकी हैं। बचपन से ही उन्हें माता के भजन के गाने का शौक था। पहले घर वालों ने इसका विरोध किया। खुद उनके अब्बू उन्हें नहीं रोक सके। विरोधियों के लाख कोशिशों के बावजूद शाहनाज ने हार नहीं मानी। वह आगे बढ़ती रही।