Ujjain News: भस्म आरती में चंदन से सजे बाबा महाकाल ने रुद्राक्ष और मोगरे की माला पहनी

Ujjain: Baba Mahakal adorned with sandalwood in Bhasma Aarti wore Rudraksha and Mogra garland

घर बैठे करें बाबा महाकाल के दर्शन।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की  पूर्णिमा तिथि पर शुक्रवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे पुजारियों नें गर्भगृह में स्थापित भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत और फलों के रस से किया गया। प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट, मुंड माला धारण करवाई गई।

आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज पूर्णिमा तिथि व शक्रवार के संयोग पर भस्मआरती में बाबा महाकाल का मावा और ड्रायफ्रूट से विशेष श्रृंगार किया गया। साथ ही ऐसी पगड़ी पहनाई कि श्रद्धालु देखते ही रह गए। महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया। जिससे पूरा मंदिर परिसर में जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!