Ujjain News : सांदीपनि आश्रम के बाहर हादसा, विशालकाय पीपल का वृक्ष कारों पर गिरा, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

अचानक पीपल के वृक्ष के गिरने से गाड़ी पूरी तरह चपटी हो गई थी मार्ग से जो भी व्यक्ति निकला उसने यही कहा कि आज भगवान कृष्ण ने अपने श्रद्धालुओं की रक्षा कर ली।

Ujjain: Accident outside Sandipani Ashram, giant Peepal tree fell on cars, devotees narrowly escaped.

उज्जैन में पीपल के पेड़ के नीचे दबीं कारें

आज सुबह अंकपात रोड स्थित सांदीपनि आश्रम के पास एक विशाल का पीपल का वृक्ष अचानक गिर गया। इस वृक्ष के गिरने से यहां खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। लोग बाल-बाल बचे।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह तो भगवान का आशीर्वाद ही कहा जाएगा कि इस दौरान गाड़ी में बैठे श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर में गए हुए थे। अगर गाड़ी में घटना के समय कोई होता तो श्रद्धालुओं की जान भी जा सकती थी। अचानक पीपल के वृक्ष के गिरने से गाड़ी पूरी तरह चपटी हो गई थी मार्ग से जो भी व्यक्ति निकला उसने यही कहा कि आज भगवान कृष्ण ने अपने श्रद्धालुओं की रक्षा कर ली। अचानक वृक्ष के गिरने की जानकारी जिम्मेदारों को दे दी गई थी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर वृक्ष को हटाना भी शुरू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!