जूना नागदा रोड के समीप स्थित इन्द्रा कॉलोनी के युवा सोहेल उर्फ वासिद पिता अजीज (22), सुफियान पिता सलीम सिलावट (21), उस्मान पिता सलीम लखारा (19), तोहिद, वीरू पिता देवीलाल सिलावट तथा अरुण पिता मुकेश वर्मा पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र की रहने वाली चार युवतियों का शोषण कर रहे थे। इन चारों युवकों ने पहले युवतियों से दोस्ती की फिर बाद में उनका वीडियो व फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगे। पुलिस ने इन युवकों के मोबाइल चेक किए तो उनमें कई तरह के अश्लील वीडियो व फोटो सामने आए। इसको देख पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने इस पूरे मामले में सुफियान पर तीन अपराध धारा 376 (2), 376(3), 376, 506,64 (2), 70(1), 351(3), 3(5), 66 में प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार इमरान पर दो, सोहेल पर दो तथा तोहिद, वीरू व अरूण पर एक एक प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से एक आरोपी अरुण फरार है शेष आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। नागदा पुलिस की इस सफलता पर उज्जैन एसपी ने नागदा पुलिस को 10 हजार का इनाम भी दिया है। पांच आरोपियों को पुलिस वारदात स्थल पर भी ले गई। पुलिस ने पैदल ले गई जिससे देखने वालों की भी भीड़ लग गई।
ऐसे हुआ खुलासा….
पुलिस चंबल नदी क्षेत्र में पुलिस वाहन चैंकिग कर रही थी उसी दौरान एक बाइक पर युवक युवती देर रात्रि में पुलिस को सडक पर घूमते हुए दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका ओर उनसे पूछताछ की। इस दौरान पीछे से आ रही एक बाइक जिस पर भी एक युवक युवती बैठे थे, वह पुलिस को देखकर फरार हो गए। इससे पुलिस को शंका हुई थी तो पुलिस ने पकड़ाए युवक युवती से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान युवक की जेब में से एक पेन ड्राइव मिली। पुलिस ने वह पेन ड्राइव व मोबाइल चेक किया तो कई अश्लील वीडियो व फोटो दिखे। इसके बाद पुलिस ने सभी युवतियों की शिनाख्त की ओर उनकी काउंसलिंग करवाकर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पहले करते थे दोस्ती फिर बना लेते थे अश्लील वीडियो
इस पूरे मामले में पुलिस को पता चला है कि यह पिछले तीन सालों से युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। इस गिरोह के सदस्य पहले युवतियों से दोस्ती करते फिर मेल मुलाकात के बाद जब उनसे संबंध बनाते तो गिरोह के दूसरे सदस्य उनका अश्लील वीडियो बना लेते थे। यही कारण था कि जब यह युवतियां इन लोगों की बात मानने से इंकार करतीं तो इन वीडियो को युवतियों को ब्लैकमेल करते और फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बना देते थे।
जुलूस निकाला
इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों का जुलूस निकाला और उसकी डंडे से पिटाई भी कर डाली। पुलिस को सूचना मिली है कि इस गिरोह के सभी लोग कम उम्र के ही हैं जिसमें से कोई ऑटो चलाता है तो कोई मोबाइल की दुकान पर काम करने के साथ ही अन्य छोटे-मोटे काम करता है। एक आरोपी अभी नाबालिग है।

पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला।