Ujjain: झाडू-पोंछा करने वाले नाबालिगों ने चुराई थी समुद्रगिरि महाराज की चांदी की तलवार, पुलिस के हत्थे चढ़े

Minors doing sweeping and mopping had stolen the silver sword of Samudragiri Maharaj... police caught

थाना महाकाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चार दिन पहले पंचायती आनंद अखाड़े में महाराज के कक्ष का ताला तोड़कर हुई चोरी की वारदात को पूर्व में झाडू-पोंछा करने वाले दो नाबालिगों ने अंजाम दिया था। नाबालिगों से चांदी की तलवार, 2 नाग महाराज की प्रतिमा और 3500 रुपए बरामद किए गए हैं।

महाकाल थाना एएसआई बलराम थिरोदा ने बताया कि 24 अगस्त को बड़नगर मार्ग पर पंचायती आनंद अखाड़ा के सेवादार सीताराम उर्फ बंटी पिता रघुनंदन पांचाल ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अखाड़े में महाराज समुद्रगिरि के कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया है। बदमाश चांदी की तलवार, 2 चांदी की नाग प्रतिमा और नगदी ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बदमाशों का पता लगाने के लिए थाना प्रभारी अजय वर्मा ने एएसआई चंद्रभानसिंह, आरक्षक चैनसिंह, मुनेन्द्र कंसाना, अरूण चौहान, प्रधान आरक्षक राजपाल यादव, मनीष यादव की टीम बनाई। इस दौरान कैमरों के फुटेज देखे गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पता चला कि दो युवक दिखाई दिए थे। जिनकी पहचान करने पर सामने आया कि रंजीत हनुमान मंदिर के पास नागा तलाई के रहने वाले नाबालिग हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर चांदी की तलाश, नाग प्रतिमा और 35 सौ रुपए नगद और त्रिशूल बरामद किया गया है। त्रिशूल का उपयोग महाराज के कक्ष का ताला तोड़ने के लिए किया गया था।

नासिक गए हुए हैं अखाड़े के महाराज

एएसआई थिरोदा ने बताया कि दोनों नाबालिग पूर्व में अखाड़े में झाडू-पोंछा लगाने का काम करते थे। बाद में काम छोड़ दिया। उन्हें अखाड़े की पूरी जानकारी थी। कुछ दिन पहले अखाड़े के महाराज समुद्रगिरि के बड़े गुरु धनराजगिरि ने देह त्याग दी थी। जिसके चलते महाराज समुद्रगिरि उनकी 16वीं में नासिक गए थे। इसी बात का फायदा दोनों नाबालिगों ने उठाया और महाराज के कक्ष का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!