महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत आयोजित पौराणिक फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव (आईएफएफएएस) का शुभारंभ पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास अकादमी में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन दक्षिण अफ्रीकी उच्चायोग की राजनयिक रामसेला एवलिन, फिजी गणराज्य के उच्च आयोग के उच्चायुक्त एचई जगन्नाथ सामल, नेपाल दूतावास के डिप्लोमेट रवींद्र जंग थापा एवं सचिव दीपक राज निरौला तथा लेसोथो उच्च आयोग की राजनयिक बोहलोकिमोरोजेल करेंगी।
इन नौ फिल्मों का होगा प्रदर्शन
महोत्सव के पहले दिन 9 फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिसमें भारतीय भाषाओं में ‘गोपाल कृष्ण (1938)’, ‘कालिया मार्दन(1919), ‘श्रीकृष्ण विजयन (तेलगू), ‘महावीर कृष्णा (बंगाली)’, ‘भगवान श्रीकृष्ण (गुजराती)’, ‘कृष्णा गोविंदा (ओडिया)’ व ‘श्रीकृष्ण गरादी (कन्नड़)’ आदि शामिल है। जबकि विदेशी भाषाओं में वेनेजुएला की ‘ऑपरेशन ऑरिन’ एवं लिसोथो की ‘अफ्रीका यू डोंट सी ऑन टीवी’ है। विदेशी फिल्में इंग्लिश सबटाइटल वर्जन के साथ दिखाई जायेगी।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 22 को
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 22 मार्च 2025 को रात्रि 08:00 बजे आयोजित होगा। घंटाघर चौराहा देशभर से पधारे सुपरिचित कवियों की कविताओं से गुंज उठेगा। शोधपीठ के प्रतिष्ठा आयोजन में ओज, वीर रस, हास्य और श्रृंगार की कविताओं का पाठ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कविगण करेंगे।
सम्मेलन में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा (हास्य), नई दिल्ली, कीर्ति काले (श्रृंगार), नई दिल्ली, शेखर अस्तित्व (फिल्म गीतकार, संजू फेमा, मुम्बई, सुदीप श्रोला (हास्य पैरोडी), जबलपुर, सुरेश अलबेला (हास्य), मुम्बई, अशोक चारण (ओज), जयपुर, गौरव चौहान (हास्य), इटावा, पं. सात्विक नीलदीप (भक्तिरस), अयोध्या, पुष्पेंद्र पुष्प (गीतकार), बड़नगर मंच पर अपनी कविताओं पाठ करेंगे। इस कवि सम्मेलन के सूत्रधार कवि दिनेश दिग्गज होंगे।