शराब के पैसे नहीं देने पर चाकू-डंडों से हमला, दो युवक गंभीर घायलगढ़ा थाना क्षेत्र में सनसनी, बदमाश फरार

जबलपुर। जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशों द्वारा चाकू और डंडों से किए गए हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बुधवार शाम करीब 7:30 बजे घर के बाहर टहल रहे दो युवकों पर 4 से 5 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला

गढ़ा थाना क्षेत्र के एकता विहार रतननगर निवासी 33 वर्षीय अभिनव काव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभिनव पेशे से इंजीनियरिंग का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे वह अपने साथी ज्ञानेन्द्र तिवारी के साथ बंशल जी के घर के पास खड़े होकर बातचीत कर रहा था।

इसी दौरान लगभग 50 मीटर की दूरी पर बिजली के खंभे के नीचे इंद्रा बस्ती निवासी कार्तिक सेन अपने साथियों सौरभ समन, चीकू पटेल और साहिल के साथ झुंड बनाकर खड़ा था। उसी समय सुप्तेश्वर मंदिर की ओर से अभिनव के बड़े भाई अभिजीत काव और उनके मित्र सलभ शुक्ला टहलते हुए वहां पहुंचे।

जैसे ही अभिजीत काव और सलभ शुक्ला कार्तिक सेन और उसके साथियों के पास पहुंचे, कार्तिक सेन ने बिना किसी कारण के सलभ शुक्ला को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कार्तिक सेन और उसके साथ खड़े सौरभ समन, साहिल और चीकू पटेल ने गाली-गलौज शुरू कर दी और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे।

पैसे देने से मना किया तो निकाला चाकू

अभिजीत काव और सलभ शुक्ला द्वारा पैसे देने से मना करने पर विवाद अचानक हिंसक हो गया। आरोप है कि कार्तिक सेन ने चाकू निकालकर जान से मारने की नीयत से सलभ शुक्ला पर ताबड़तोड़ 3 से 4 वार किए, जिससे उन्हें कमर के नीचे गंभीर चोटें आईं।

जब अभिजीत काव अपने मित्र को बचाने के लिए बीच-बचाव करने लगे, तो सौरभ समन ने किसी ठोस वस्तु से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे अभिजीत काव को भी गंभीर चोट आई। वहीं साहिल और चीकू पटेल ने दोनों के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की।

हमलावरों ने जाते-जाते चारों को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।

पैसे भी छीने

घायल सलभ शुक्ला ने अभिनव काव को बताया कि उसकी टी-शर्ट की जेब में रखे करीब 1 हजार रुपये भी आरोपियों ने छीन लिए। घटना के बाद अभिनव काव ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

गढ़ा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296(बी), 311, 109(1), 351(3) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

इलाके में दहशत

इस घटना के बाद गढ़ा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के लिए पैसे मांगने और विरोध करने पर मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोगों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

फिलहाल दोनों घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!