झिरा घाटी में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर की टक्कर से दो युवकों और दो गायों की मौके पर ही मौत, हाईवे पर मची अफरा-तफरी

सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर स्थित झिरा घाटी शनिवार को एक दिल दहला देने वाले हादसे की गवाह बनी। एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों और पास में खड़ी दो गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया और शवों को समेटने में पुलिस व राहगीरों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब कंटेनर सागर की ओर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। झिरा घाटी के ढलान पर कंटेनर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर ने बाइक को करीब 15 फीट तक घसीटा और उसमें सवार युवक वाहन में फंस गए।

घटना के बाद हाईवे पर पीछे से आ रहे पांच अन्य वाहन — जिनमें एक हाईवा, एक पिकअप और दो कारें शामिल थीं — आपस में टकरा गए। इन टक्करों में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया।

सूचना मिलते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात नियंत्रित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी बीएल बनवारी ने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि झिरा घाटी में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो कोई चेतावनी संकेत लगाया गया है, न ही ट्रैफिक स्लो डिवाइस। लोगों ने प्रशासन से घाटी में स्पीड लिमिट और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस उपायों की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!