Khandwa News: गद्दार दोस्त ने बनाई योजना और दोस्त की स्कूटी की डिग्गी से निकलवाए लाखों रुपए

 

Traitor friend planned and got lakhs of rupees taken out from the trunk of his friend's scooty

पुलिस गिरफ्त में आया दगाबाज दोस्त

 

मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में दोस्ती के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की गाड़ी की डिक्की में रखे करीब 6 लाख रुपए को हड़पने की योजना बनाई और फिर एक दूसरे बदमाश की मदद से इन रुपयों को चोराी करा लिया। हालांकि, आरोपी दोस्त और उसके साथी की योजना पर दो घंटे बाद ही पानी फिर गया। पदम नगर थाना प्रभारी अशोक सिंह और उनकी टीम ने मामले का खुलासा कर दगाबाज दोस्त और उसके साथी को गिरफ्तार कर पूरे रुपये भी बरामद कर लिए। खंडवा एसपी की ओर से इस पुलिस टीम के लिए नगर पुरस्कार की भी घोषणा की गई है।

 

दरअसल, खंडवा के इंदौर रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सामान खरीदने गए एक व्यक्ति की गाड़ी की डिक्की से देर शाम बदमाशों ने 5 लाख 85 हजार रुपये गायब कर दिए। परेशान व्यक्ति ने तुरंत मामले की जानकारी पदम नगर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पदम नगर थाना प्रभारी अशोक सिंह और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तफ्तीश करते हुए करीब 2 घंटे में ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पदम नगर थाना क्षेत्र में क्रोमा शोरूम है, उसके पास आदर्श गौड़ नाम का एक व्यक्ति अपने मित्र के साथ एसी और अन्य सामान खरीदने जा रहे थे। जिस स्कूटी से वह गए थे, उसकी डिक्की में एक गाड़ी खरीदने के लिए डाउन पेमेंट जमा करने के लिए 585000 रुपए रखे थे। जब वह क्रोमा शोरूम से वापस आए तो डिक्की में रखे रुपये नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

फरियादी का दोस्त ही निकला दगाबाज

 

खंडवा एसपी ने बताया कि इस मामले में पदम नगर पुलिस ने बड़ी तत्परता से कार्रवाई करते हुए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को परखा। उसमें से एक व्यक्ति की पहचान हुई जिसका नाम शिवम है। उससे जब पूछताछ हुई तो पता चला कि फरियादी का एक दोस्त था करन, वह उसी के साथ में घूम रहा था और उसी ने रुपये चोरी करने की प्लानिंग बनाई थी। उसी ने ही रुपये चोरी करने के लिए शिवम को बुलाया था।  

पुलिस टीम को मिला 5000 का नगद इनाम

 

पुलिस के मुताबिक उनकी कॉलिंग और अन्य बातों से इस बात की पुष्टि हुई है। रुपये चुराने के बाद आरोपी शिवम ने एक सुनसान जगह पर लगे बबूल के पेड़ के पास उन्हें गाढ़ दिया था। पुलिस ने वहां से पूरे 585000 रुपये जब्त कर लिए हैं। इस पूरी कार्रवाई में पदम नगर टीआई और उनकी टीम ने प्रशंसनीय काम किया है। जिस पर उनकी पूरी टीम को 5000 रु के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दोनों आरोपी करन और शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!