Toshiba Z870MF TV Series 75 85 inch Price starts 17999 Yuan Launched with 95W Speakers

बीते कुछ वर्षों में स्‍मार्ट टीवी का मार्केट जिस तेजी से बदला है, उस तेजी से स्‍मार्टफोन मार्केट ने भी बदलाव नहीं देखा था। साल-दो साल पहले तक 32 और 40 इंच के टीवी आइडियल हुआ करते थे। ये स्‍क्रीन साइज बढ़कर 43 इंच से 55 इंच और फ‍िर 65 इंच हुआ। अब तो कंपनियां 98 इंच तक टीवी लॉन्‍च कर रही हैं। उनमें ऐसी तकनीक पेश की जा रही है, जो आम लोगों की पहुंच तक हो। जानेमाने ब्रैंड तोशिबा (Toshiba) ने मिनी-एलईडी टीवी सीरीज लॉन्‍च की है, जिसे Z870MF टीवी सीरीज कहा गया है। खास यह है कि कंपनी ने इस टीवी सीरीज को दमदार साउंड से भी सजाया है।

तोशिबा Z870MF टीवी सीरीज की सबसे बड़ी खूबी इसकी मिनी एलईडी डिस्प्ले तकनीक है, जो 4K रेजॉलूशन में कंटेंट देखने का मौका देती है। साथ ही एक एडवांस्‍ड साउंड सिस्‍टम इस टीवी में लगाया गया है। टीवी को 75 और 85 इंच स्‍क्रीन साइज में लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 17999 युआन यानी लगभग 2 लाख 11 हजार 352 रुपये है।

ithome की रिपोर्ट के अनुसार, इस टीवी में 1200 से ज्‍यादा मिनी एलईडी जोन हैं, जो बेहतर कॉन्‍ट्रास्‍ट ऑफर करते हैं। ये टीवी 2 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस के साथ आते हैं और एचडीआर कंटेंट भी दिखाते हैं। जैसाकि हमने बताया तोशिबा की नई टीवी सीरीज में दमदार साउंड है। इन टीवी में 95वॉट स्‍पीकर लगाए गए हैं। डॉल्‍बी एटमॉस और डीटीएस:एक्स सराउंड साउंड को भी ये टीवी सपोर्ट करते हैं।

4K रेजॉलूशन ऑफर करने वाले तोशिबा के नए टीवी में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इससे टीवी डिस्‍प्‍ले में स्‍मूद एहसास होता है। ये टीवी वाई-फाई 5 सपोर्ट के साथ आते हैं। एचडीएमआई 2.1 पोर्ट दिया गया है। साथ में है  iCare विजुअल केयर तकनीक। इसकी मदद से आंखों पर ज्‍यादा जोर नहीं पड़ता। ये टीवी को अभी चीनी मार्केट में पेश किया गया है। भारत समेत बाकी देशों में इनकी उपलब्‍धता पर अभी कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!