तोशिबा Z870MF टीवी सीरीज की सबसे बड़ी खूबी इसकी मिनी एलईडी डिस्प्ले तकनीक है, जो 4K रेजॉलूशन में कंटेंट देखने का मौका देती है। साथ ही एक एडवांस्ड साउंड सिस्टम इस टीवी में लगाया गया है। टीवी को 75 और 85 इंच स्क्रीन साइज में लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 17999 युआन यानी लगभग 2 लाख 11 हजार 352 रुपये है।
ithome की रिपोर्ट के अनुसार, इस टीवी में 1200 से ज्यादा मिनी एलईडी जोन हैं, जो बेहतर कॉन्ट्रास्ट ऑफर करते हैं। ये टीवी 2 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस के साथ आते हैं और एचडीआर कंटेंट भी दिखाते हैं। जैसाकि हमने बताया तोशिबा की नई टीवी सीरीज में दमदार साउंड है। इन टीवी में 95वॉट स्पीकर लगाए गए हैं। डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस:एक्स सराउंड साउंड को भी ये टीवी सपोर्ट करते हैं।
4K रेजॉलूशन ऑफर करने वाले तोशिबा के नए टीवी में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इससे टीवी डिस्प्ले में स्मूद एहसास होता है। ये टीवी वाई-फाई 5 सपोर्ट के साथ आते हैं। एचडीएमआई 2.1 पोर्ट दिया गया है। साथ में है iCare विजुअल केयर तकनीक। इसकी मदद से आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता। ये टीवी को अभी चीनी मार्केट में पेश किया गया है। भारत समेत बाकी देशों में इनकी उपलब्धता पर अभी कोई जानकारी नहीं है।