Tiku Weds Sheru Kangana Ranaut Slams Movie Mafia Says They Are Doing Everything To Harm My Film | Tiku Weds Sheru: कंगना रनौत को फिर आया ‘मूवी माफिया’ पर गुस्सा, कहा

 

 

Kangana Ranaut Post: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. कंगना इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru) को लेकर हेडलाइन्स में हैं. टीकू वेड्स शेरू आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोलव में नजर आए हैं. इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. इसी बीच कंगना रनौत ने खराब रिव्यू करने वालों को खरी-खोटी सुनाई है और कहा है कि ऐसा मूवी माफिया कर रहे हैं.

कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने अपनी स्टोरी पर लिखा- लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि उन्हें फिल्म पोइट्री बहुत पसंद आ रही है. जी हां फिल्म में जितनी भी शायरी है वो मैंने लिखी है. वहीं मूवी माफिया फिल्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. वह फेक रिव्यू दे रहे हैं और फिल्म के रिलीज से पहले ही उन्होंने इसके खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया था.

अपना फीडबैक जरुर दें
कंगना ने आगे लिखा- खैर, फिल्म अब स्ट्रीम हो गई है, प्लीज इसे अपने लिए देखिए और अगर आपके दोस्तों और फैमिली ने फिल्म पहले देख ली है तो उनसे इसका रिव्यू पूछिए. पेड और फेक रिव्यू मत मानिए. साथ ही देखने के बाद अपना फीडबैक जरुर लिखें. हैप्पी वॉचिंग टीकू वेड्स शेरू.

बता दें ये पहली बार नहीं है जब कंगना इंडस्ट्री के लोगों पर मूवी माफिया कहकर भड़की हैं. उन्होंनें कई बार सोशल मीडिया पर मूवी माफिया का नाम लेकर पोस्ट शेयर किया है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म धाकड़ में अर्जुन रामपाल के साथ नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं. फिल्म से कंगना का लुक सामने आ चुका है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *