Tikamgarh News: कुंडेश्वर धाम के होटल से पुलिस ने युवक-युवती को हिरासत में लिया, लोगों ने दी थी सूचना

कुंडेश्वर के स्थानीय लोगों को होटल में युवक-युवती के होने की सूचना मिली तो उन्होंने बाहर से ताला लगाकर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

Tikamgarh Police detained young man and  girl from hotel of Kundeshwar Dham

पुलिस ने होटल पहुंचकर युवक-युवती को हिरासत में लिया।

टीकमगढ़ जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुंडेश्वर धाम के एक होटल पर मंगलवार सुबह पुलिस टीम ने छापा मारकर एक युवक और युवती को हिरासत में लिया। इसके बाद उन्हें टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली लाया गया है। स्थानीय व्यक्ति राज किशोर ने बताया कि इस होटल में आए दिन गलत गतिविधियां होती हैं, जिससे ग्रामीण परेशान है। होटल में युवक और युवती के होने की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रभारी आनंद राज ने बताया कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं, उनके परिजनों को कोतवाली बुलाया गया है।

ग्रामीणों ने लगाया ताला

दरअसल, कुंडेश्वर के स्थानीय लोगों को होटल में लड़का-लड़की के होने की सूचना मिली तो उन्होंने बाहर से ताला लगाकर पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस होटल में आए दिन गलत हरकतें होती रहती हैं। कई बार रोकने के बावजूद होटल संचालक लड़के-लड़कियों को कमरा दे देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!