Tikamgarh News: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुंडेश्वर धाम पर सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली

Long queues of devotees were seen at the famous religious place Kundeshwar Dham since Monday morning

सावन सोमवारी

बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुंडेश्वर धाम में सावन के पहले सोमवार की सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह 4 बजे से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है, जिनके लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुजारी ने बताया कि सुबह 8 बजे तक करीब 50000 लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं। बुंदेलखंड का प्रसिद्ध भगवान भोलेनाथ का मंदिर है, जहां सावन के महीने में एक महीने तक मेले के साथ-साथ हर सोमवार को लाखों श्रद्धालु पहुंच करके भगवान भोलेनाथ के दर्शन करते हैं।

कुंडेश्वर धाम टीकमगढ़ जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झांसी और छतरपुर के श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दरबार में माता टेकते हैं शास्त्रों के अनुसार माने तो सावन मास शुरू आज से हो गया है और पहला सोमवार है सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती का जलाभिषेक पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और उन्नति के योग बनते हैं। टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया की कुंडेश्वर धाम में चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है और 100 जवान पुलिस के तैनात किए गए। उन्होंने कहा कि जहां मेला ग्राउंड में पुलिस तैनात हैं, वहीं लोगों की लाइन लगाने से लेकर भगवान भोलेनाथ के गर्भ गृह में भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!