बता दें कि टीकमगढ़ जिले के पलेरा पुलिस थाने के अंतर्गत टपरियन गांव में 24 मार्च को एक युवती ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पलेरा पुलिस थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई थी, क्योंकि मृतका द्वारा कोई सुसाइड नोट या अन्य साक्ष्य नहीं छोड़ा गया था।
जांच में हुआ था दुष्कर्म का खुलासा
मृत्यु के कारणों की जांच के लिए परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई। मृतका की वैजाइनल स्लाइड जांच के लिए एफएसएल भेजी गई, जिसमें मृत्यु से पूर्व दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके आधार पर थाना पलेरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने ₹5000 का इनाम घोषित किया।
ब्लड सैंपल से मिला आरोपी
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया। एफएसएल और साइबर सेल की सहायता से वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही कृष्ण पाल (उम्र 20 वर्ष, निवासी टपरियन, थाना पलेरा) का ब्लड सैंपल लिया गया और परीक्षण के लिए एफएसएल सागर भेजा गया। जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी कृष्ण पाल ने मृतका के साथ मृत्यु से पूर्व दुष्कर्म किया था, जिससे प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या कर ली।
भागने की फिराक में था आरोपी
ब्लड सैंपल देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी पुलिस द्वारा सघन तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर उसे पलेरा नगर के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। जब एफएसएल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई, तब पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।