Tikamgarh News: टीकमगढ़ नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ पार्षदों का प्रदर्शन

Corporators Protest Against Tikamgarh Nagar Palika CMO

टीकमगढ़ में पार्षदों ने एकजुट होकर सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोला।

टीकमगढ़ नगर पालिका की सीएमओ गीता माझी के खिलाफ पार्षदों का विरोध बढ़ता जा रहा है। सोमवार को नगर पालिका के पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

टीकमगढ़ नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे ने बताया कि सीएमओ ने नगर पालिका का माहौल बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा, “शहर में ना तो विकास कार्य हो पा रहा है और ना ही आम लोगों के मुद्दे हल हो पा रहे हैं।” खरे ने आगे बताया कि 26 जुलाई को नगर पालिका में विशेष सम्मेलन बुलाया गया था जिसमें सीएमओ छुट्टी लेकर चली गई थीं। इसके बाद सभी पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करके उन्हें हटाने का प्रस्ताव भी पारित किया था।

प्रभारी सीएमओ का विवाद

खरे ने बताया कि सीएमओ गीता माझी जानबूझकर उपस्थित नहीं हुईं और उन्होंने विजय सोनी को प्रभारी सीएमओ बना दिया था जो नियम विरुद्ध था। प्रभारी सीएमओ विजय सोनी बैठक के दिन बीमारी का आवेदन देकर छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन उन्होंने बैठक निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं किया था। इस स्थिति में सभी पार्षदों ने दीपक विश्वकर्मा को सीएमओ का प्रभार देकर विशेष सम्मेलन आयोजित कराया था।

कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद सीएमओ गीता माझी ने प्रभारी सीएमओ विजय सोनी को नोटिस जारी किया है। कर्मचारियों पर दबाव बना रही हैं। टीकमगढ़ कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में पार्षदों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। भाजपा और कांग्रेस के 26 पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि अगर सीएमओ के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो सभी पार्षद नगर पालिका में तालाबंदी करेंगे और नगर पालिका परिषद के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!