Tikamgarh News: संत से मारपीट के आरोपी पूर्व कांग्रेस विधायक और जिला अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

Tikamgarh: Case registered against former Congress MLA and District President accused of assaulting the saint

संत के साथ मारपीट करने का आरोप।

टीकमगढ़ जिले के धजरई आश्रम में पूर्व कांग्रेस विधायक और संत के बीच हुए विवाद के मामले में देर रात्रि पुलिस ने पूर्व विधायक और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है। देहात पुलिस थाने में देर रात्रि फरियादी आलोक शुक्ला के आवेदन पर छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी और छतरपुर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनीश समेत एक अन्य पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में एफआईआर की गई है।

फरियादी राजेंद्र शुक्ल ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह धजरई आश्रम में बैठे हुए थे, तभी छतरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी और कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनीश खान अपने समर्थकों के साथ आए और आश्रम में कमरे में सो रहे संत सीताराम  के साथ मारपीट की। जिसमें उन्हें चोटें आई हैं। फरियादी शुक्त ने उनके साथ भी मारपीट होने की बात कही है।

आश्रम में हुआ था विवाद 

दलअस, शनिवार दोपहर छतरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक के आलोक चतुर्वेदी अपने समर्थकों के साथ धजरई आश्रम पहुंचे थे, जहां उनका सीताराम से विवाद हो गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में बाबा सीताराम पूर्व विधायक को डंडा मारते हुए दिख रहे हैं और साथ में गालियां भी दे रहे हैं। इसके बाद संत सीताराम अपने समर्थकों के साथ धजरई तिगैला पर चक्का जाम कर दिया था। 4 बजे से धरना शुरू हुआ था जो रात्रि 10:00 बजे तक चलता रहा। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। संत की मांग थी कि छतरपुर के पूर्व विधायक चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया जाए। रात 10 बजे के करीब पुलिस की समझाइस के बाद संत ने चक्का जाम खोला गया। पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी और कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनीश खान समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बाबा की कई वीडियो वायरल 

पहले बाबा द्वारा विधायक को डंडे से करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद जब बाबा ने चक्का जाम किया था तो उनका मीडिया से बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। इसके बाद उनकी उंगलियों में चोट के निशान नजर आते हैं। कहा जा रहा है वे धरने से उठकर कमरे में गए और खुद ही अपनी उंगलियां काट ली।

खदान को लेकर हुआ था विवाद 

टीकमगढ़ जिले के बेदपुर में भारत सरकार द्वारा खजुराहो मिनरल्स को 12 हेक्टेयर की खदान दी गई है, जिसमें पेड़ों को काटा जा रहा है। पेड़ों को बचाने के लिए बाबा सीताराम शनिवार की सुबह खदान पर गए और उन्होंने बाकायदा पेड़ों से लिपटकर फोटोग्राफी कराई। खदान की बाउंड्री वॉल तोड़ दी। खजुराहो मिनरल  के संचालक पूर्व विधायक हैं, जब पूर्व विधायक बाबा से उनके आश्रम में बात करने पहुंचे तो बाबा ने पहले गाली गलौज किया इसके बाद डंडे से हमला किया। फिर चक्का जाम कर दिया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!