Tikamgarh Crime: टीकमगढ़ क्राइम पुलिस ने कंजना गांव से पकड़ी अवैध कट्टा बनाने की फैक्ट्री, तीन आरोपी गिरफ्तार

Tikamgarh Crime Police caught illegal Katta making factory from Kanjana village three accused arrested

आरोपी गिरफ्तार

टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने शनिवार शाम पुलिस कोतवाली में प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित करके अवैध कट्टा फैक्ट्री का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टीकमगढ़ शहर के बाइपास पर दो व्यक्ति अवैध कट्टा लेकर घूम रहे हैं। जहां पर पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, जिनके पास से 315 बोर के दो देसी कट्टे बरामद किए गए। जो उनसे खरीदने की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दिगौड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कंजना गांव के रहने वाले बबलू कुशवाहा से उन्होंने यह कट्टे खरीदे।

इसके बाद टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा दिगौड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कंजना गांव में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें बबलू कुशवाहा के पास से एक देसी कट्टा और अवैध कट्टा बनाने की फैक्ट्री बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दिगौड़ा पुलिस को नहीं लगी भनक

टीकमगढ़ के दिगौड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कंजना गांव में जब टीकमगढ़ कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई तो इसमें दिगौड़ा पुलिस को भनक नहीं लगी। क्योंकि टीम को आशंका थी कि कहीं मामले की भनक आरोपी तक न पहुंच जाए। एसडीओपी ने बताया कि कट्टा फैक्ट्री चलाने वाला बबलू कुशवाहा पहले भी अवैध कट्टा निर्माण में पकड़ा जा चुका है और लंबे समय से वह अवैध कट्टा बनाने का संचालन करता था और बनाकर के टीकमगढ़ जिले में बेचता था। इसके बाद उन्होंने बताया कि यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह आसपास के जिलों में भी अवैध कट्टों की सप्लाई कर रहा था।

एसडीओपी ने बाइपास रोड से पकड़े गए दो आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। कंजना गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने बीती रात छापामार कार्रवाई की थी। गांव से करीब 10 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था। लेकिन पुलिस ने आज पूरे मामले में सिर्फ तीन आरोपियों की गिरफ्तारी दिखाई है, जिनके पास से तीन अवैध देसी कट्टे और कट्टा बनाने की फैक्ट्री का सामान बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्य प्रणाली पर ग्रामीण संदेह जता रहे हैं।

लड़वारी गांव में पुलिस टीम का छापा

टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित ने शनिवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना बल्देवगढ़ के अंतर्गत आने वाले लड़वारी गांव में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक जगह पर देसी शराब का भंडारण किया गया है। जहां पर पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी नीरज लोधी पिता मोतीलाल लोधी उम्र 30 साल के जानवरों की बेड़ा में बने टपरे में देसी प्लेन शराब की पेटियां कुल शराब की मात्रा 387 लीटर जब्त की गई है।

जिसकी कीमत 1,98,500 है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अपने जानवरों के बाड़े में शराब रखने वाले आरोपी नीरज लोधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके ऊपर आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!