लाडली बहनों के खाते में दिवाली पर आएंगे तीन हजार रुपये !

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये मिलते हैं। तो वहीं दिवाली के मौके पर कयास लगाए जा रहे हैं कि महिलाओं के किस्त के 3000 रुपये मिल सकते है। जानें क्यों हो सकता है ऐसा।

Ladli Behna Yojana: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है। इनमें से सरकार की बहुत सी योजनाएं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए होती है। केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य की महिलाओं के लिए अलग-अलग स्कीम चलाती हैं। साल 2023 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना शुरू की थी।

इस योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने हर महीने 1000 रुपये देना शुरू किया था। साल 2024 में मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मोहन यादव को ने मुख्यमंत्री बनाया गया। तो उन्होंने योजना में 250 रुपये बढ़ा दिए. अब इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये मिलते हैं. तो वहीं दिवाली के मौके पर कयास लगाए जा रहे हैं कि महिलाओं के किस्त के 3000 रुपये मिल सकते हैं।

इसलिए लग रहीं हैं अटकलें

दरअसल जब मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना शुरू की गई थी तब महिलाओं को 1000 रुपये की किस्त दी जाती थी। लेकिन उसके बाद किस्त की राशि में 250 रुपये बढ़ाकर इसे 1250 रुपये कर दिया गया। तो वहीं अब दिवाली के मौके पर मध्य प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार से मांग की है कि दिवाली के त्योहार पर महिलाओं को सौगात देते हुए सरकार लाडली बहन योजना की किस्त में इजाफा कर दे।

उन्होंने कहा कि दिवाली के इस मौके पर सरकार 1250 रुपये रुपये की बजाय 3000 रुपये महिलाओं के खाते में भेजे जाएं। ताकि वह अच्छे तरीके से दिवाली मना सकें मिठाइयां खरीद सकें। अब इसी वजह से अटकलें लगाईं जा रही है कि सरकार महिलाओं को इस बार 3000 रुपये की किस्त दे सकती है।

खुद सीएम भी कर चुके हैं ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में कहा था कि लाडली बहन योजना में मिलने वाली राशि में 250 रुपये बढ़ा दिए जाएंगे। इसके बाद सरकार बनते ही एमपी में लाडली बहना योजना में लाभ की राशि 1250 रुपये कर दी गई। तो इसके बाद विजयपुर में उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक रैली करते हुए कहा था कि जल्द ही लाडली बहना योजना  में किस्त के पैसे 3000 रुपये कर दिए जाएंगे। इस बात से भी लोग अटकलें लगा रहे हैं कि इस बार महिलाओं को 3000 रुपये मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!