तवा डैम के तीन गेट तीन फीट की ऊचाई तक खोले गए

नर्मदापुरम: सोमवार सुबह तवा डैम के तीनों गेट तीन-तीन फीट की ऊँचाई तक खोल दिए गए हैं, क्योंकि लगातार बारिश से जल स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। रविवार को पहले ही एक गेट तीन फीट तक खोला गया था। जल संसाधन विभाग ने बताया कि बांध की क्षमता से अधिक जलभराव होने पर यह कदम उठाया गया है, ताकि बांध सुरक्षित रहे। नर्मदा नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है और नदी से दूर रहने की अपील की गई है। वर्तमान में तवा डैम का जल स्तर लगभग 1160–1165 फीट के बीच मापा जा रहा है। प्रशासन ने बचाव दल तैनात कर रखे हैं और जलस्तर की निगरानी तेज कर दी है।

One thought on “तवा डैम के तीन गेट तीन फीट की ऊचाई तक खोले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!