
माखन नगर- हायर सेकेंडरी स्कूल उत्तीर्ण करने के बाद हर विधार्थियों का सपना होता है और एक सुखद अनुभूति होती है महाविद्यालय में अध्ययन करने की, और मन में जिज्ञासा होती है कि हमने जहां प्रवेश लिया है वह उच्च शिक्षण संस्थान यानि कि हमारा महाविद्यालय कैसा होगा,बदला हुआ स्टाफ, बदला हुआ वातावरण ।इन्हीं सब विधार्थियों की मानसिकता को समझते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस वर्ष से तीन दिवसीय दीक्षांरभ समारोह मनाए जाने हेतु मप्र के समस्त महाविद्यालय को दीक्षांरभ/ प्रवेश उत्सव मनाये जाने हेतु निर्देशित किया है ,दीक्षांरभ कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय में आने वाले नए विद्यार्थियों को नए प्रवेश में सहज महसूस करने उनके संस्थान की प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने और पूर्व से अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ परिचय कराकर स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराना है। तीन दिवसीय
दीक्षांरभ समारोह के अंतर्गत नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अभिप्रेरणा कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस यानी 1जुलाई दिन सोमवार को प्रातः 9:00 बजे नव प्रवेशित विधार्थियों का स्वागत समारोह ,महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण संस्थान का परिचय के साथ ही मुख्य अतिथि का उद्बोधन ,महाविद्यालय स्टाफ से परिचय नई शिक्षा नीति 2020 से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा. इसी तरह द्वितीय दिवस भी प्रातः 9:00 बजे से मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं व अन्य योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम, प्रयोगशाला का भ्रमण महाविद्यालय में उपलब्ध डिजिटल संसाधन ,पुस्तकालय खेल ,कैरियर परामर्श व महाविद्यालय में संचालित अन्य गतिविधियों से विद्यार्थियों को परिचय कराया जाएगा ।
दीक्षांरभ कार्यक्रम के तृतीय व अंतिम दिवस संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत संवैधानिक मौलिक कर्तव्य, कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न ,( रोकथाम ,निषेध और निवारण)अधिनियम. सूचना का अधिकार2005, लोक सेवा गारंटी अधिनियम और साइबर बौद्धिक संपदा अधिकार के तहत विद्यार्थियों के साथ विचार संगोष्ठी/कार्यशाला आयोजित की जावेगी
श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर से प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे व वरिष्ठ प्रो आर के चौकीकर सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने समस्त नव प्रवेशित विद्यार्थीयों जिन्होंने पंजीयन करवा कर महाविद्यालय में प्रवेश ले चुके हैं वह अनिवार्य रूप से दीक्षांरभ कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम के दौरान मिलने वाली विभिन्न जानकारिया से अवगत हो।