दो लड़के स्कूल के बाद साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहे हैं। मगर उनके साइकिल चलाने का तरीका पूरी दुनिया से अलगा है और यही कारण है कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आज के समय में आपको बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जिनके पास स्मार्ट फोन तो है मगर वो फिर भी सोशल मीडिया की दुनिया से खुद को दूर रखते हैं। वरना आजकल तो युवा के साथ ही बच्चे और बुजुर्ग लोग भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बना लेते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप हर दिन वायरल होने वाले अलग-अलग और मजेदार वीडियो को देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अब तक लोगों को साइकिल चलाते हुए तो कई बार देखा होगा। बड़ों के अलावा बच्चों को भी साइकिल चलाते देखा होगा। एक साइकिल पर दो लोगों को जाते हुए भी देखा होगा। मगर क्या आपने कभी एक ही समय पर एक ही साइकिल को दो लोगों को चलाते हुए देखा है? हैरान हो गए, मगर वायरल वीडियो यह नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक साइकिल को दो बच्चे चलाकर जा रहे हैं। इन्होंने शोले के जय वीरू की याद दिला दी, एक पैडल पर एक बच्चा खड़ा है तो दूसरे पर दूसरा बच्चा और दोनों अच्छे से बैलेंस करते हुए साइकिल चला रहे हैं जो करना काफी मुश्किल है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Psychhshi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाईचारा ऑन टॉप।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 42 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसे मस्ती करना कहते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- इसमें बैलेंस करना काफी मुश्किल होता होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- दोनों के दिमाग को मानना पड़ेगा। चौथे यूजर ने लिखा- बारी बारी ही चला लेते। एक अन्य यूजर ने लिखा- बड़ा सही भाईचारा है इनका तो।