धूमधाम से हुई शादी, दावत का कार्ड पढ़ते ही भड़के लोग, एडीएम के पास कंप्लेंट करने पहुंची गुस्साई भीड़

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शादी की दावत का कार्ड वायरल होते ही बवाल मच गया। दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने आशीर्वाद समारोह की तारीख तय कर कार्ड छपवाया था। जिसे पढ़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसे देखकर हिंदू संगठन के लोग भड़क उठे और भारी संख्या में सड़कों पर उतर आए। इतना ही नहीं बल्कि भारी भीड़ एडीएम सिटी के दफ्तर जा पहुंची और ज्ञापन सौंप दिया। यदि इस शादी में आशीर्वाद समारोह की दावत हुई तो अनहोनी हो जाएगी। जिसके बाद मजबूरन कार्यक्रम रद्द करना पड़ गया।

जनपद अलीगढ़ के एक गेस्ट हाउस में 21 दिसंबर को विवाह के बाद होने वाले आशीर्वाद समारोह को निरस्त कर दिया गया है। हिंदू संगठनों ने आयोजन होने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इस समारोह में दावत के लिए छपवाया गया कार्ड वाला संदेश युवती के परिवार वालों ने हिंदू संगठनों के पास भेज दिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. मामले में पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने एडीएम सिटी को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही शादी समारोह का कार्यक्रम करने की चेतावनी दी गई।

दरअसल, गैर समुदाय के युवक–युवती के विवाह की दावत 21 दिसंबर को शहर के एक गेस्ट हाउस में होनी थी। दावत का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। हिंदू संगठनों और भाजपा के पदाधिकारी ने समारोह का विरोध किया। इतना ही नहीं बल्कि भारी भीड़ के साथ पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने समारोह होने पर अनहोनी की चेतावनी तक दे डाली। युवती के परिजनों ने समारोह निरस्त होने का संदेश विरोध कर रहे लोगों के पास भेज दिया।

एडीएम सिटी अमित भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि एक रिसेप्शन समारोह को लेकर ज्ञापन मिला है। आरोप है कि गैर समुदाय के युवक ने हिंदू युवती के साथ प्रेम विवाह किया, जिसका रिसेप्शन दिया जा रहा है। जबकि युवती के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हैं। उनका आरोप है कि युवती को बहला-फुसलाकर शादी की गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!