कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने साल के अपने सबसे बड़े लॉन्च इवेंट में iPhone 16 सीरीज के नए मॉडल्स से पर्दा उठा दिया है। नए लाइनअप में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। सभी नए डिवाइसेज में कंपनी ने हार्डवेयर आधारिक कैमरा कंट्रोल बटन शामिल किया है, जिसके साथ फोटोग्राफी अनुभव कहीं बेहतर होने वाला है। इसके अलावा इन्हें A18 और A18 Pro के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस अपग्रेड्स मिले हैं और Apple Intelligence आधारित फीचर्स आईफोन यूज करने का तरीका पूरी तरह बदलने जा रहे हैं।
iPhone 16 और 16 Plus के फीचर्स
ऐपल का नया iPhone 16 एरोस्पेस ग्रेड एल्युमिनियम डिजाइन के साथ आया है और इसे 5 नए कलर ऑप्शंस में उतारा गया है। ग्लास सेरेमिक शील्ड के साथ इसे बेहतर सुरक्षा दी गई है। iPhone 16 में 6.1 इंच का iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा नए डिवाइस में ऐक्शन बटन और हार्डवेयर आधारिक कैमरा कंट्रोल्स दिए गए हैं। Apple के इन-हाउस 6-कोर CPU और 5-कोर GPU वाले 3nm A18 Chips के साथ इनमें खास ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा। गेमिंग के लिए इनमें बेहतर फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड्स दिए गए हैं।
नए कैमरा कंट्रोल बटन के साथ यूजर्स के लिए फोटोज क्लिक करना आसान हो गया है और इसपर क्लिक करते ही कैमरा ओपेन हो जाता है। इसपर लॉन्ग-टैप करने की स्थिति में सीधे वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसकी मदद से ही जूम जैसे विकल्प भी मिलेंगे और कैमरा कंट्रोल्स भी एडजस्ट किए जा सकेंगे। यूजर्स को लाइट प्रेस और क्लिक दोनों विकल्प इस बटन के साथ मिलेंगे। 48MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला डुअल 48MP Fusion कैमरा सेटअप इन डिवाइसेज का हिस्सा है। मेन लेंस को ही 2x टेलीफोटो कैमरा और मैक्रो लेंस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इनमें 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि iOS 18 के साथ नए कस्टमाइजेशन और प्रोडक्टिविटी फीचर्स नए डिवाइसेज का हिस्सा बने हैं और इनकी मदद से बेहतर बैटरी लाइफ का फायदा भी यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा आपात स्थिति में सैटेलाइट की मदद से मेसेज भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशंस
नए iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच के बड़े डिस्प्ले दिए गए हैं और इनमें ग्रेड-5 टाइटेनियम बिल्ड मिलता है। पहले के मुकाबले बड़े डिस्प्ले में सेरेमिक शील्ड सुरक्षा और प्रोमोशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ मिलता है। बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और कूलिंग सिस्टम का फायदा भी दिया गया है। दावा है कि iPhone 16 Pro Max में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी दी गई है और सबसे लंबी बैटरी लाइफ इसके साथ मिलेगी।
प्रो मॉडल्स में ऐपल ने 3nm प्रोसेस पर आधारित 16-कोर न्यूरल इंजन, 6-कोर CPU और 6-कोर GPU वाला A18 Pro Chip दिया है। इनमें 48MP Fusion कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP 5x टेलीफोटो कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। DSLR कैमरा की तरह यूजर्स को कैमरा कंट्रोल बटन के साथ लॉक फोकस एंड शूट का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही कई फोटोग्राफी स्टाइल्स भी कैमरा का हिस्सा बनाए गए हैं। खास Apple Intellidence फीचर्स इन डिवाइसेज का हिस्सा बने हैं।
कंपनी पहली बार 4K स्लो मोशन फीचर प्राइमरी कैमरा में लेकर आई है। इनमें चार स्टूडियो-क्वॉलिटी माइक्रोफोन दिए गए हैं और स्पेशल ऑडियो कैप्चर और Audio Mix फीचर भी नए आईफोन मॉडल्स का हिस्सा बना है। MagSafe चार्जिंग को भी iPhone 16 Pro मॉडल्स के साथ अपग्रेड्स दिए गए हैं।
इतनी है iPhone 16 Series की कीमत
iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर और iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर से शुरू होती है और इन दोनों के ही बेस मॉडल्स में 128GB स्टोरेज मिलता है। ये 5 कलर ऑप्शंस में पेश किए गए हैं। वहीं, iPhone 16 Pro (128) की कीमत 999 डॉलर और iPhone 16 Pro Max (256GB) की कीमत 1199 डॉलर से शुरू होती है। प्रो मॉडल्स 4 कलर ऑप्शंस- ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम में आए हैं।