छुट्टी लेकर गायब हो गयी शिक्षिका, वर्षों से नहीं आयी स्कूल

बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका वर्षों से स्कूल से गायब चल रही हैं। इस शिक्षिका ने  छुट्टी लेने के बाद दोबारा स्कूल में वापसी ही नहीं की। इनको भेजे पत्र वापस लौटकर आ रहे हैं। शिक्षिका के स्कूल न आने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

जिले के जनपद पंचायत माखन नगर के बम्होरी कलां गांव के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका को सात वर्षों से ग्रामीणों ने देखा ही नहीं हैं, जिन्होंने सात वर्ष बीत जाने के बाद भी अपने स्कूल के दर्शन नहीं किए हैं।  एक बार अवकाश स्वीकृत होने के बाद दोबारा फिर प्रार्थना पत्र दे दिया। छुट्टी स्वीकृत नहीं होने के बाद भी शिक्षिका ने स्कूल में ज्वाइन नहीं किया।

शिक्षिका के न आने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं उनके पद भी रिक्त नहीं हो पा रहे हैं। यदि सेवा समाप्त हो जाए तो उनके स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को भेजा जा सकता है।

2017 से गायब हैं पिंकी मीना
माखन नगर तहसील के प्राइमरी स्कूल बम्होरी कलां में शिक्षिका पिंकी मीना 25 जनवरी 2017 को ग्रामीणों ने आखिरी बार देखा था वह जबसे गायब चल रहीं हैं। इस तारीख के बाद उन्होंने विभाग के साथ कोई पत्राचार नहीं किया। किसी नोटिस का उत्तर नहीं दिया।

जनप्रतिनिधियों को ही नहीं हैं चिंता

वैसे तो शिक्षिका पिंकी मीना जॉइनिंग से स्कूल में रेगुलर कभी आई ही नहीं हैं और विगत सात साल से गायब है। वही जनप्रतिनिधि को भी इस समस्या से कुछ लेना देना नहीं शिक्षा समिति सभापति ने भी तीन साल से जनपद के किसी भी स्कूलों का कोई दौरा नहीं किया। जब देनेवापोस्ट शिक्षा समिति सभापति लालचंद यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी बोनी चल रही है। उसके बाद दिखते हैं कि वह क्यों नहीं आ रही हैं।

कार्रवाई चल रही है

Denvapost को जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस विसेन ने बताया कि पिंकी मीना पर कार्रवाई चल रही है। जैसे ही कुछ एक्शन होता है आपको सूचित किया जाएगा।

One thought on “छुट्टी लेकर गायब हो गयी शिक्षिका, वर्षों से नहीं आयी स्कूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!