Damoh:जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकने का मामला, पार्टी ने तीन नेताओं को भेजा नोटिस

BJP gave notice to three BJP leaders for throwing ink

पार्टी ने थमाया नोटिस।

दमोह में भाजपा नेताओं ने गंगा जमुना स्कूल मामले में जिला शिक्षाअधिकारी एसके मिश्रा पर स्याही फेंक कर अपना विरोध जताया है। इस घटना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने तीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा के ऊपर भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा स्याही फेंकने के मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारी अमित बजाज, संदीप शर्मा और मोंटी रैकवार को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि स्याही फेंकने की घटना का भारतीय जानता पार्टी समर्थन नहीं करती है। भाजपा एक अनुशासित कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है एवं कानून पर पूर्ण रूप से विश्वास करती है। सिर्फ भावनाओं के आवेश में आकर किया गया यह कृत्य निंदनीय है। भाजपा का इस मामले में कोई भी सरोकार नहीं है। इसलिए संबंधित जिले के पदाधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सोसल मीडिया पर लिखा है कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल की घटना के संबंध में कानून अपनी कार्रवाई कर रहा है और दोषियों को सजा भी होगी, लेकिन भावनाओं में बहकर शासकीय अधिकारी पर स्याही फेंकने जैसे कृत्य करने का अधिकार किसी को नहीं है इस तरह की किसी भी घटना का समर्थन भाजपा नहीं करती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!