हद हो गई:मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान वाले को थमाया साढ़े 19 लाख का बिजली बिल, नहीं भरा तो लगेगा 24 हजार फाइन

Electricity bill of Rs 19.5 lakh handed over to mobile repairing shop owner in Satna

मोबाइल रिपेयरिंग दुकान वाले को 19 लाख का बिजली बिल मिला है।
– फोटो : सोशल मीडिया

सतना: मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी की लापरवाही का मामला सामने आया है। सतना शहर में एक छोटी सी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले को 19 लाख 49 हजार रुपये का बिजली बिल भेज दिया गया। ये बिल किसी पुरानी बकायादारी का नहीं बल्कि चालू माह का है।

बता दें कि अब्दुल मजीद शहर के अस्पताल के पास एक छोटी सी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान संचालित करते हैं। उनके होश तब उड़ गए, जब उन्होंने चालू महीने का बिजली देखा। उन्हें 19 लाख 49 हजार का बिल थमाया गया है। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से भेजा गया ये बिल किसी पुरानी बकायादारी का नहीं बल्कि चालू माह का है। बिल जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। अंतिम तिथि तक बिल जमा न करने पर 24 हजार 365 रुपये के जुर्माने के साथ बिल की राशि 19 लाख 73 हजार 594 रुपए हो जाने का उल्लेख भी स्पष्ट तौर पर बिल में किया गया है।

एक ही महीने में तीन-तीन बिल

अब्दुल मजीद ने बताया कि अस्पताल के सामने उसकी 5 बाय 5 की छोटी सी दुकान है। इसमें वो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं। पिछले महीने ही बिजली कंपनी ने पुराना मीटर बदल कर स्मार्ट मीटर लगाया था। पहले तो बिल ठीक आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद एक के बाद एक 3 बिल आए। पहले 74 हजार का बिल भेजा गया, फिर 19 लाख 49 हजार के बिल देखकर मेरे होश ही उड़ गए। फिर बिजली कंपनी ने गुरुवार की रात 64 यूनिट का इसी माह का 2300 रुपये का नया बिल भी भेज दिया। यानी एक ही महीने के तीन अलग-अलग बिल बिजली कंपनी में थमा दिए।

अफसर मान रहे तकनीकि दिक्कत

बिजली अफसरों का कहना है कि बिल प्रिंटिंग में कोई तकनीकी त्रुटि हुई है। शिकायत मिली है। उसकी जांच करा कर सुधार किया जाएगा। गौरतलब है कि आजकल बिजली के बिल की हार्ड कॉपी उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती। बिल की राशि का संदेश मोबाइल पर भेजा जाता है। ठेका कंपनी के लोग उपभोक्ताओं के बिजली मीटर भी बदल रहे हैं। पुराने मीटर निकाल कर नए स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं और उपभोक्ताओं को बता रहे हैं कि ये स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य है। हालांकि कई जगह इसका विरोध भी हो रहा है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!