मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह में दूल्हे ने नहीं भरी दुल्हन की मांग

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह की प्रक्रिया चल रही थी, इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वैवाहिक रस्मों के दौरान मंगलसूत्र नहीं पहनाया और मांग नहीं भरी, तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां सामूहिक विवाह में एक जोड़े ने मांग नहीं भरी तो बवाल हो गया। मामले में दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि वे 49 हजार रुपए पाने के लिए समारोह में आए थे और उनकी शादी अगले साल फरवरी में होने वाली है।

मामला उज्जैन जिले के नागदा का है, जहां के नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल मैदान पर देव उठनी ग्यारस पर 81 जोड़ों का सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कराया गया था। इस दौरान एक जोड़े ने न तो फेरे लिए, न ही मंगलसूत्र पहनाने और मांग भरने की रस्म निभाई। मामला उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने खाचरौद नगर पालिका के सीएमओ घनश्याम माचार को नोटिस देकर जांच कराने की बात कही है।

रतलाम की दिव्या ओर अजय ने नहीं निभाई रस्में


मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में 81 जोड़ों के विवाह और निकाह हुए। इसमें रतलाम की दिव्या और अजय ने भी शादी की, लेकिन रस्में नहीं निभाईं। दोनों का कहना था कि हमारी शादी आने वाली फरवरी में होना है। हम विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष के कहने पर मंडप में बैठे हैं, हम लोगों से कहा गया था कि 49 हजार रुपए का चेक मिलेगा। बताया जाता है कि दोनों ने शादी के लिए खाचरौद नगर पालिका से रजिस्ट्रेशन कराया था।

विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह की प्रक्रिया चल रही थी, इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वैवाहिक रस्म निभाते हुए मंगलसूत्र नहीं पहना और मांग नहीं भरी, तो लोगों ने इसकी वजह पूछी, तब उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक तेज बहादुर सिंह और नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश राठौर ने कहा था कि फॉर्म भर दो योजना में बैठ जाना और कोई भी वैवाहिक रस्म ना करो तो भी चलेगा।

मामले में विधायक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार से बातचीत 20 सेकंड के करीब की हुई थी। उन्होंने अपनी रस्मों के बारे में बताया था। अगर किसी के परिवार में मांग भरने और मंगलसूत्र पहनने की रस्म नहीं होती है तो उसका क्या कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!