नर्मदापुरम के सेठानी घाट में गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा की रसधार बहेगी। श्रीमद् भागवत 23-29 जनवरी तक दिन के 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। वृंदावन से पधारे आचार्य पंडित श्री राम तिवारी जी श्रीमद् भागवत के विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन करेंगे। 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मां रेवा, आप और हम सभी की ओर से किया जा रहा है। आयोजन समिति का कहना है कि तैयारी अंतिम चरण में है। सेठानी घाट में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।