Mp Assembly Session : विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन, हंगामेदार रहने की उम्मीद

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र की कार्रवाई तीन दिन की छुट्टी के बाद फिर शुरू होगी। विपक्ष इंदौर और मऊंगज की घटना पर सरकार को घेरेगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को पांचवां दिन है। तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ फिर शुरू होगी। विधानसभा में आज बजट पर चर्चा होगी। आज 62 याचिकाएं और दो ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें सदस्य लखन घनघोरिया जबलपुर जिले के ग्राम टिमरी में हत्याएं होने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा फंदा में स्वीकृत महाविद्यालय के भवन का निर्माण नहीं होने से उत्पन्न स्थिति की ओर उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय लागू होने वाले शहर एवं ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 के पुनस्थापन की अनुमति का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे। साथ ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश विनियोग विधेयक 2025 का पुनस्थापन करेंगे और विधेयक पर विचार करने प्रस्ताव करेंगे। इसके साथ ही 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर मतदान और 2025-26 के बजट पर चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्रियों के साथ देखेंगे ‘छावा’ फिल्म

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को अपने मंत्रियों के साथ संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म ‘छावा’ का आनंद लेंगे। यह फिल्म वे शाम 7 बजे अशोका लेक व्यू होटल के ओपन थिएटर में देखेंगे। फिल्म के इस खास स्क्रीनिंग में कैबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे, जो संभाजी महाराज के शौर्य, संघर्ष और बलिदान की ऐतिहासिक कहानी का अनुभव करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19 फरवरी को ‘छावा’ फिल्म को कर मुक्त करने का ऐलान किया था। फिल्म ‘छावा’ ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक भारत में 550 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!