बरसात में कई गुना बढ़ जाती है भारत में स्थित इन जगहों की खूबसूरती

Monsoon Destinations in India- India TV Hindi

Image Source : PEXELS
Monsoon Destinations in India

बारिश के मौसम में भारत की इन जगहों की सुंदरता की तुलना अक्सर स्वर्ग से की जाती है। भारत में स्थित इन जगहों पर जाने वाले टूरिस्ट्स इन सभी जगहों पर कई दिन बिता सकते हैं। इस बार आप भी इनमें से किसी भी एक जगह को एक्सप्लोर करने के लिए जरूर जाएं। यकीन मानिए आप इन सभी जगहों पर बार-बार वापस आना चाहेंगे।

  • मुन्नार- मुन्नार की खूबसूरती को देखने के लिए केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट्स भी काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आते हैं। केरल में स्थित मुन्नार में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं लेकिन मॉनसून में इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। मुन्नार में आप पहाड़ों से लेकर झीलों तक, एडवेंचर एक्टिविटीज से लेकर ट्रेडिशनल शोज तक, कई चीजों का अनुभव कर सकते हैं।
  • शिलॉन्ग- मेघालय में स्थि शिलॉन्ग को एक्सप्लोर करने के लिए भी मॉनसून का सीजन परफेक्ट साबित हो सकता है। मॉनसून में शिलॉन्ग की खूबसूरती कई गुना बढ़ सकती है। आपको बता दें कि शिलॉन्ग को झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। यहां के वॉटर फॉल्स टूरिस्ट्स को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं।

Shillong

Image Source : PEXELS

Shillong

  • कुर्ग- कर्नाटक में स्थित कुर्ग सदाबहार लकड़ी के जंगल से घिरा हुआ है। यहां पर आप धुंध की पहाड़ियों, आकर्षक चोटियों और हरी-भरी घाटियों के बीच सुकून के पल जी सकते हैं। शहर के शोर-गुल से दूर ये जगह सोलो ट्रिप के लिए भी परफेक्ट साबित हो सकती है। इस जगह पर आप अपने पार्टनर के साथ मॉनसून के रोमांटिक मौसम में भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
  • चेरापूंजी- बरसाती मौसम में चेरापूंजी की सुंदरता वाकई में किसी का भी दिल जीत सकती है। अगर आपको नेचर के करीब रहना पसंद है तो आपको कम से कम एक बार चेरापूंजी को एक्सप्लोर करने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!