
माखन नगर/नसीराबाद। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बांकुर नदी मंगलवार को एक बार फिर उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण माखन नगर तहसील मुख्यालय से नसीराबाद का सड़क संपर्क इस माह में दूसरी बार पूरी तरह टूट गया। पुलिया जलमग्न हो चुकी है, जिससे क्षेत्रीय यातायात ठप हो गया है।
गांवों में बढ़ी चिंता, जनजीवन प्रभावित
नसीराबाद के साथ ही धाना, बछवाड़ा धाना, बछवाड़ा, कोन्दरवाड़ा, मारागांव, साररा केसली, पांजराखुर्द, आमखेड़ी सहित आसपास के करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के बाढ़ से प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। इन गांवों का संपर्क भी मुख्य मार्गों से कटने की कगार पर है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश तेज होने की स्थिति में यह क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो सकता है। खेतों में पानी भर चुका है और स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों और आवश्यक सेवाओं तक पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है।
स्थायी समाधान की मांग
ग्रामीण लगातार प्रशासन से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी रामचरण ने बताया, “हर साल यही हाल होता है, लेकिन अब तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हुई। थोड़ी सी बारिश में ही सड़क डूब जाती है और हम गांवों में फंसकर रह जाते हैं।”