नर्मदापुरम : प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि समाज को गढ़ने और बनाने में शिक्षकों ( Teacher’s) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक न केवल बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उनका भविष्य संवारने में भी अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) को लागू करने में शिक्षकों का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है और वे इस नीति के अनुरूप कार्य करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

राव उदय प्रताप सिंह सोमवार को सोहागपुर तहसील के कृषि उपज मंडी में आयोजित मेधावी विद्यार्थियों और उत्कृष्ट शिक्षकों ( Teacher’s) के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार हुआ है। नर्मदापुरम जिले का रिजल्ट भोपाल जिले से भी बेहतर आया है और इसका श्रेय समर्पित शिक्षकों को जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल भी अब उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दे रहे हैं।
नई शिक्षा नीति और शिक्षकों ( Teacher’s) की भूमिका
मंत्री श्री राव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। उदाहरण के लिए, “सीएम राइज स्कूल” अब सांदीपनी स्कूल के नाम से जाना जाएगा, और “कुलपति” पदनाम बदलकर कुलगुरु कर दिया गया है। उन्होंने शिक्षकों ( Teacher’s) से अपेक्षा जताई कि वे समर्पित भाव से आठ घंटे तक विद्यार्थियों को शिक्षित करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
शिक्षकों ( Teacher’s) की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए एजुकेशन पोर्टल लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल शिक्षक समुदाय को अपने मुद्दे सीधे सरकार तक पहुँचाने का अवसर देगा। इसके माध्यम से उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव होगा।
ये भी पढ़े श्री माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय माखन नगर में संगोष्ठी व नुक्कड़ नाटक
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
मंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करते हैं। यह सम्मान समाज को बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण ही संभव हो पाया है।
इसके अतिरिक्त, शिक्षा विभाग वर्तमान में अनुकंपा नीति तैयार कर रहा है। इस नीति के तहत यदि किसी शिक्षक की मृत्यु हो जाती है, तो उनके बच्चों को शिक्षा विभाग में नियुक्ति का प्रावधान किया जाएगा। अब तक लगभग 5,000 पात्र लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है।
सोहागपुर क्षेत्र में शिक्षा के सुधार
सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के स्कूल भवनों की मरम्मत और उन्नयन के लिए शासन स्तर से बजट जारी किया जा रहा है। हायर सेकेंडरी स्कूल और हाई स्कूल को अपग्रेड किया जा रहा है, और नए विषयों के पद सृजित किए गए हैं। इसके अनुरूप विषयवार शिक्षकों ( Teacher’s) की नियुक्ति की जाएगी।
सम्मान समारोह में वक्तव्य
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि पूर्व सांसद एवं वर्तमान स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की निधि से क्षेत्र में विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने शिक्षकों ( Teacher’s) के प्रति उनके सम्मान की भावना की सराहना की। श्रीमती नारोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि एक शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता। उन्होंने इस वर्ष शासकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम की उत्कृष्टता की प्रशंसा की।
सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 मेधावी बच्चे हैं, जिनमें 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से शिक्षक चाहे शासकीय हों या अशासकीय, सभी का सम्मान किया जा रहा है। उनका उद्देश्य है कि सभी बच्चे पढ़ें, आगे बढ़ें और देश और समाज का नाम रोशन करें।
पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा ने कहा कि यह दिन प्रतिभा सम्मान का दिन है। उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थी और शिक्षकों ( Teacher’s) को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
समारोह की शुरुआत और सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक विजयपाल सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया।
शिक्षकों ( Teacher’s) और विद्यार्थियों का व्यक्तिगत सम्मान
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कई मेधावी विद्यार्थियों जैसे अनुप्रिया, नित्या साहू, नंदिनी, मोहनी, गरिमा, साक्षी, मुस्कान, राजकुमार, हर्ष कुमार, पवन कुमार, शिवराज, भूपेंद्र, अमित, राज आदि को सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त शिक्षक गण ऊषा बाथरे, हेमलता, अनीता, सोनाली पठारिया, देवकी पठारिया, अंकिता अवस्थी, भारती ठाकुर, विभा मुद्गगल, माया ठाकुर, निधि विश्वकर्मा, ज्योति दुबे, बबीता पटेल, प्रज्ञा दुबे आदि को भी सम्मानित किया गया।
विशेष रूप से रेलवे सेवानिवृत कर्मचारी नर्मदा प्रसाद कुशवाहा को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
अन्य उपस्थित गण
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, महेंद्र यादव, रोहित गौड़, राहुल सोलंकी, अश्वनी सरोज, SDM सुश्री प्रियंका भलावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रहलाद, डीपीसी राजेश जायसवाल, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, शिक्षक गण और मेधावी विद्यार्थी उपस्थित थे।
शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने यह स्पष्ट किया कि शिक्षक समाज के निर्माता हैं। उनके समर्पित प्रयासों और शिक्षकों ( Teacher’s) के सहयोग से न केवल शिक्षा का स्तर ऊँचा हुआ है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल भी उत्कृष्ट परिणाम देने लगे हैं। नई शिक्षा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन और एजुकेशन पोर्टल जैसी पहलें शिक्षकों ( Teacher’s) की समस्याओं के त्वरित समाधान में मदद कर रही हैं।
मंत्री के नेतृत्व में यह स्पष्ट संदेश गया कि शिक्षक केवल ज्ञान का संचार नहीं करते, बल्कि समाज को गढ़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस समारोह ने यह साबित किया कि प्रतिभा और शिक्षा का सम्मान समाज की प्रगति के लिए अनिवार्य है।