
हाइलाइट
भारत उदय गुरुकुल गूजरवाड़ा में शिक्षक दिवस समारोह।
सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई शुरुआत।
समिति पदाधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने की सहभागिता।
माखननगर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा चयनित गुरुदेव शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वावधान में भारत उदय गुरुकुल स्कूल, गूजरवाड़ा में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति अध्यक्ष नीतिराज सिंह यादव ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों को संबोधित किया।
समारोह में वरिष्ठ शिक्षक मनोहर लाल दुबे, पीएम श्री बागरा तवा संकुल प्राचार्य विकेश सिंह राजपूत, विजयशंकर यादव, कैलाश दुबे, राममोहन यादव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, सचिव मनोज परसाई, परामर्शदाता सुरेश यादव, सतीश यादव, प्रदीप यादव, चंद्रमोहन यादव, रीता यादव, नीतिराज सिंह यादव, यशोदा यादव, वैशाली चौरे, रक्षा यादव, पायल यादव एवं वीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, समिति पदाधिकारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक मनोहर लाल दुबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।