माखन नगर : 31 जनवरी को स्थानीय पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माखन नगर में पात्र विद्यार्थियों को स्वेटर ,जूता मौजा एवं चश्मों का वितरण लोकप्रिय विधायक विजयपाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी गण अतिथि के रूप उपस्थित हुए। बी ई ओ श्रीमति सुसमा पीपरे,संस्था के प्राचार्य निधीश गुरु ने सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया।
विधायक महोदय एवं अन्य वक्ताओं ने विद्यालय के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन माखन नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर के मिश्रा ने किया।