
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से प्राप्त पत्रों में दिए गए निर्देशानुसार दिनांक 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम “स्वभाव स्वछता -संस्कार स्वछता” के तहत् कार्यक्रम आयोजित किए गए। दो अक्टूबर को गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस पखवाड़े में महाविद्यालय में स्वछता गतिविधियां, श्रमदान, स्वछता शपथ साफ सफाई विषय पर व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, जन-जागरूकता रैली, सोशल मीडिया जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों , एन सी सी कैडेट, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे, नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जिला संगठक प्रो डी एस खत्री, एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ आई एस कनेश, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल, डॉ अनिता साहू, क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा, महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।