
सागर: कलेक्टर सागर के निर्देश पर शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस एवं समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलेभर में आज व्यापक औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अरविंद जैन एवं सहायक संचालक एम.के. चढ़ार ने शाहगढ़, बंडा और मालथौन विकासखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक अनुपस्थित मिले, कई विद्यालयों में छात्र उपस्थित नहीं थे तथा कुछ स्कूलों में अनुशासनहीनता एवं अव्यवस्था पाई गई। कई शिक्षकों के विरुद्ध एक दिन के वेतन काटने, वेतन वृद्धि रोकने तथा कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने की कार्रवाई की गई।