पुलिस परिवार के बच्चों के लिए समर कैंप का शुभारंभ हुआ, समर कैंप 4 मई से 15 जून तक संचालित होगा

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम में 4 मई 2023 गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा रक्षित केंद्र स्थित पुलिस फुटबॉल ग्राउंड में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए समर कैंप का शुभारंभ किया गया। समर कैंप में फुटबॉल हॉकी, जूडो, डांस, जुंबा, वॉलीबॉल तथा मेहंदी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह समर कैंप 4 मई से 15 जून तक संचालित किया जाएगा। डांस जुंबा एवं मेहंदी आदि का प्रशिक्षण रक्षित केंद्र स्थित वेलफेयर हॉल में दिया जाएगा। फुटबॉल का प्रशिक्षण पुलिस फुटबॉल ग्राउंड में दिया जाएगा तथा हॉकी एवं जूडो का प्रशिक्षण क्रमशः हॉकी टर्फ नर्मदापुरम एवं नर्मदा महाविद्यालय में दिया जाएगा। वॉलीबॉल का प्रशिक्षण शासकीय कन्या विद्यालय में दिया जाएगा। समर कैंप के इस शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम, रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम एवं सभी खेल एवं कलाओं के प्रशिक्षक मौजूद रहे। जिसमें डांस एवं जुंबा के प्रशिक्षक मनीष तमांग, फुटबॉल के प्रशिक्षक विजय पुरोहित, हॉकी के प्रशिक्षक जय सिंह भदोरिया, जूडो के प्रशिक्षक रोशनी सोनकर एवं मेहंदी के प्रशिक्षक सुश्री रेणुका मेहरा एवं तरुणा सांवले भी शामिल हुए। शुभारंभ कार्यक्रम तक पुलिस परिवार के लगभग 120 बच्चों द्वारा विभिन्न विधाओं में रजिस्ट्रेशन कराया है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समय इस प्रकार है।

*फुटबॉल*
पुलिस ग्राउंड प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
*हॉकी*
हॉकी टर्फ प्रतिदिन सुबह 6:00 से 9:00 तक एवं शाम 5:00 से 7:00 तक
*जूडो*
नर्मदा महाविद्यालय
प्रतिदिन शाम 5:00 से 7:00 तक
*जुंबा डांस*
पुलिस लाइन वेलफेयर हॉल जुंबा एवं डांस अल्टरनेट दिनों में कराया जाएगा प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 8:45 बजे तक
*मेहंदी*
पुलिस लाइन वेलफेयर हॉल प्रतिदिन 10:00 से 12:00 बजे तक
*वॉलीबॉल*
शासकीय कन्या विद्यालय
सुबह 6:00 से 8:00 तक एवं शाम 5:30 से 7:30 बजे तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!