
नर्मदापुरम | कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में माखननगर स्थित श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का सफल समापन हुआ। महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस मेले का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को ऋण प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
रोजगार मेले में नर्मदापुरम के एसडीएम विजेंद्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। तहसीलदार डॉ. सुरेखा यादव ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से ऐसे अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
मेले में 12 निजी कंपनियों एवं 5 शासकीय विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। कुल 449 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कर मेले में भाग लिया। प्राथमिक चयन के तहत 152 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जबकि स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई। इस प्रकार कुल 164 विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिला।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा 65 विद्यार्थियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई।

कार्यक्रम में नगर पालिका अधिकारी सी.एस. राजपूत, डॉ. प्रेमा अरविंद (मेडिकल ऑफिसर), कमलेश ठाकुर, देवी सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह राजपूत, नरेश मलिक, उमेश तिवारी तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रकाश कुमार (इंदौर) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम के प्लेसमेंट ऑफिसर धर्मेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में रोजगार मेले का सफल संचालन किया गया। मंच संचालन डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं डॉ. मनीष शर्मा द्वारा किया गया। पंजीयन एवं अन्य व्यवस्थाओं में डॉ. राजकुमार पटवा, डॉ. आकांक्षा यादव, पंकज बैरवा, श्रीमती मंजू मेहरा, श्रीमती सुषमा यादव, डॉ. संगीता मिश्रा, कुमारी शिवानी मालवीय, डॉ. कविता दुबे, श्रीमती संध्या गोलियां, डॉ. सुमन अवस्थी एवं अशोक मेहरा सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।