होम लोन पर फिर मिलेगी सब्सिडी, लोकसभा चुनाव के पहले मोदी का दांवनई दिल्ली। 

New Dehli : मोदी सरकार मध्यमवर्गीय परिवार को घर खरीदने के लिए लिए जाने वाले होम लोन के ब्याज पर बड़ी छूट देगी, जिसका ऐलान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किया जा सकता है। सरकार इस योजना पर 600 अरब रुपए खर्च करेगी। योजना के तहत घर खरीदने के लिए कोई मध्यमवर्गीय परिवार लोन लेता है तो उसे ब्याज के रूप में 3.65 प्रतिशत सालाना चुकाना होंगे। शेष राशि केंद्र सरकार भरेगी।

योजना के तहत 9 लाख से 50 लाख रुपए तक का होम लोन लिया जा सकता है। केंद्र सरकार लोन लेने वाले के खाते में एडवांस के रूप में सब्सिडी की राशि जमा करेगी। सरकार की इस योजना से शहर में रहने वाले वे लाखों लोग, जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है, लाभान्वित होंगे। इसके पहले सरकार ने पहली बार मकान खरीदने वालों को लगभग 2.75 लाख रुपए की सब्सिडी देने की योजना शुरू की थी। हालांकि पिछले 2 वर्षों से इसे बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!