कारगिल विजय दिवस पर भाषण संगोष्ठी का आयोजन, विद्यार्थियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

माखननगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक भाषण प्रस्तुति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 26 जुलाई से 8 अगस्त तक चल रहे ‘कारगिल दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम’ की श्रृंखला का हिस्सा रहा। आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन एनएसएस बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता साहू ने किया।

कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी पंकज बैरवा, बालिका इकाई की डॉ. अनिता साहू एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. क्षमा मेहरा के संयुक्त मार्गदर्शन में हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में एनएसएस जिला संगठक वरिष्ठ प्रो. डी. एस. खत्री ने कारगिल युद्ध की कठिन परिस्थितियों को रेखांकित करते हुए बताया कि यह युद्ध 10,000 फीट की ऊंचाई पर -48 डिग्री सेल्सियस तापमान में लड़ा गया, जहां ऑक्सीजन की भी भारी कमी थी। इसके बावजूद भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की।

एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ. आई.एस. कनेश ने ‘जय हिंद’ के भावनात्मक और राष्ट्रवादी महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अखंडता का प्रतीक है।

एनएसएस बालक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री पंकज बैरवा ने कारगिल विजय दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि साझा करते हुए कहा कि यह दिन भारतीय सेना की शौर्यगाथा और बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

भूगोल विभाग से डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह दिन केवल जश्न का नहीं, बल्कि 527 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है।

विद्यार्थियों में से अंकित यादव, वैभव यादव, अनुष्का कहार, टीना कहार, सपना यादव एवं कृषनाथ ने कारगिल विजय विषय पर प्रभावशाली भाषण देकर देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण निर्मित किया।

इस अवसर पर खेल अधिकारी राजकुमार पटवा, डॉ. कविता दुबे, डॉ. आकांक्षा यादव, डॉ. मीनू सिंह, श्रीमती सुषमा यादव, डॉ. सुमन अवस्थी सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में समस्त उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!