Makhannagar : कहते हैं प्रतिभाएं छुपी नहीं रह सकते इस बात को सारगर्भित करते हुए। माखन नगर महाविद्यालय के छात्र संजय यादव ने माखन नगर सहित नर्मदा पुरम जिले का नाम रोशन करते हुए कविता लेखन प्रतियोगिता में संभाग में परचम लहराते हुए। प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुरक्षित कर ली और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित होना है उस प्रतियोगिता में भाग लेने संजय यादव संभाग दल के साथ ग्वालियर रवाना हो गया है।
विदित हो कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं महाविद्यालयों में आयोजित की जा रही थी। इन्हीं में से एक कविता लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय से जिला, जिला से संभाग ,संभाग से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर माखन नगर महाविद्यालय का छात्र प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहा है। संजय यादव माखन नगर तहसील के गुर्जरवाड़ा ग्राम का निवासी है जो कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर से हिंदी विषय में नियमित अध्ययनरत हैं, छात्र की उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे एवं आजादी का अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर सहित संपूर्ण महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने संजय को शुभकामनाएं प्रेषित की।