राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता वर्ष 2025 संपन्न

विभिन्नल स्पतर्धाओं में शालेय विद्यार्थियों ने बिखेरे कला के रंग


नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ गत दिवस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सभी 9 संभागों के 22 निःशक्त/दिव्यांग विद्यार्थियों सहित कुल 468 विद्यार्थियों ने गायन, वादन, नृत्यकला, एकल एवं सामूहिक अभिनय तथा चित्रकला आदि विधाओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

राज्य स्तरीय बालरंग कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि दर्शन सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई व्यक्ति जिसका कोई अंग कमजोर है, वह निःशक्त नहीं है। बल्कि वह व्यक्ति जो शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के बावजूद अपने माता-पिता एवं अपने देश की सेवा नहीं कर रहा है, वह कर्तव्य विमुख व्यक्ति विकलांग हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा भरतनाट्यम की प्रसिद्ध दिव्यांग नर्तिका सुधा चन्द्रन का उदाहरण देकर सभी बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी इच्छाशक्ति प्रबल करते हुए कड़ी मेहनत करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। आप भी अरूणिमा सिन्‍हा जिन्होंने एक एक्सिडेन्ट में गंभीर रूप से शरीर की हडि्ंडयां टूटने के बावजूद माउंट एवरेस्ट शिखर पर फतह हासिल की के उदाहरण से सीख ले सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा देश में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों के बच्चों में बालरंग प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाओं को तराशने का जो कार्य किया जा रहा है, उसकी प्रशंसा करता हूँ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए उन शिक्षकों को साधूवाद दिया, जो इन बच्चों की तैयारी कराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता के लिये नर्मदापुरम लेकर आये हैं। इसके पूर्व संस्था की प्राचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा ने स्वागत् भाषण देते हुए सभी आगंतुक जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संभागों के प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का स्वागत् करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त संचालक डॉ. मनीष वर्मा के द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित कराता रहा है। इस वर्ष यह आयोजन नर्मदापुरम, इन्दौर एवं उज्जैन संभागीय मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नर्मदापुरम में राज्य स्तरीय बालरंग 2025 के तहत् सांस्कृतिक, दिव्यांग विद्यार्थियों एवं उर्दू संबंधित प्रतियोगिताएं तीन स्थानों शासकीय उत्कृष्ट उमावि. नर्मदापुरम, शासकीय कन्या उमावि. नर्मदापुरम एवं शासकीय ई.एफ. एस.एन.जी. उमावि. नर्मदापुरम में सुचारू रूप से आयोजित की गईं, जिसमें प्रत्येुक विद्या के मूल्यांकन के लिये पृथक-पृथक निर्णायक-3 नियुक्त किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि शासकीय उत्कृष्ट उमावि. में प्रातः 11.30 बजे विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ भी क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव के द्वारा किया। जबकि शासकीय एस.एन.जी. उमावि. नर्मदापुरम उर्दू संबंधित प्रतियोगिताओं का उदघाटन पीयूष शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि वंदना शर्मा, सागर शिवहरे मण्डल अध्यक्ष एवं लक्ष्मण सिंह वैस पार्षद एवं अन्यर जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता नर्मदापुरम के तीनों विद्यालयों में स्पर्धावार शिक्षकों एवं निर्णायकगणों की टीम के द्वारा समानांतर रूप से अलग-अलग आयोजन सम्पादित कराकर परिणाम तैयार किए गए तथा प्रतियोगिता के समापन सत्र में प्रत्येसक स्पर्धा के कनिष्ठि एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्ति करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र, मेडल, ट्रॉफी इत्यादि प्रदान कर सम्मा‍नित किया गया। प्रतियोगिता के समापन सत्र में नर्मदापुरम के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं चिकित्स्क डॉ. अतुल सेठा के मुख्य आतिथ्य में पुरूस्का्र वितरण हुआ। जिसमें वरिष्ठ वर्ग के एकल नृत्य स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्ति कक्षा 12वीं की दिव्यांग छात्रा कुमारी निकिता अहिरवार जबलपुर संभाग ने भरतनाट्यम तथा कनिष्ठ वर्ग में गायन व वादन दोनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्ति कक्षा 7वीं के दिव्यांग छात्र डेलन लोधी संभाग सागर ने भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी।

राज्‍य स्‍तरीय बालरंग प्रतियोगिता में कव्वाली (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम स्थान देवांश तिवारी (रीवा), द्वितीय स्थान आफिया खान (भोपाल) और तृतीय आराध्‍या शर्मा (इंदौर) को मिला, वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सुहाना (भोपाल), द्वितीय अंस सेन (रीवा) एवं तृतीय राधिका योगी (सागर) रहे। वाद-विवाद (कनिष्ठ वर्ग पक्ष) में प्रथम फातमा हुसैन (इंदौर), द्वितीय हसन (भोपाल) एवं तृतीय श्रेया शुक्‍ला (रीवा), जबकि विपक्ष में प्रथम मुनज्जा कादरी (इंदौर), द्वितीय मो. मनाहिल (भोपाल) एवं तृतीय शिवानी गुप्‍ता (रीवा) रहे। वरिष्ठ वर्ग (पक्ष) में प्रथम जीनत (भोपाल), द्वितीय मसलेहत मंसूरी (इंदौर) एवं तृतीय आलिया मनिहार (सागर), जबकि विपक्ष में प्रथम आयशा खान (सागर), द्वितीय जोया (भोपाल) एवं तृतीय शिंद्रा शेख (ग्‍वालियर) रही। निबंध विधा (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम कशफ मलिक (भोपाल), द्वितीय समसा मंसूरी (सागर) एवं आलिया खान (जबलपुर) जबकि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आमिर खान (उज्‍जैन), द्वितीय समरीन हैदर अली (इंदौर) एवं तृतीय अदिबा खान (जलबपुर) रहे। स्वरचित नज्म/ग़ज़ल (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम नीलेश साहू (रीवा) एवं द्वितीय मो. अली (भोपाल), वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राजपाल (उज्जैन) एवं द्वितीय रेहान खान (भोपाल) रहे।

नर्मदापुरम में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शास्त्रीय नृत्य, लोकगीत, वादन तथा सुगम संगीत विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शास्त्रीय नृत्य (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम स्थान प्रत्यक्षा (इंदौर) और द्वितीय लक्ष्या गोयल (भोपाल) को प्राप्त हुआ, जबकि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अंशिका राय (भोपाल) एवं द्वितीय हर्षिता जादौन (ग्वालियर) रहीं। लोकगीत (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम सृजन मीना व साथी (इंदौर) एवं द्वितीय सान्या व साथी (जबलपुर), जबकि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मोहित परमार व साथी (उज्जैन) एवं द्वितीय यशिका रजव व साथी (सागर) रहे। वादन (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम राघव अग्रवाल (भोपाल) एवं द्वितीय आदर्श राज (सागर), जबकि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम देव सेठिया (जबलपुर) एवं द्वितीय अंश पाटीदार (भोपाल) रहे। सुगम संगीत (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम अगस्त्य गुप्ता (भोपाल) एवं द्वितीय आदित्य जौहरी (ग्वालियर), वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सृजन मिश्रा (रीवा) एवं द्वितीय प्रणव पाठक (ग्वालियर) को स्थान प्राप्त हुआ। वादन (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम सागर से डेलन वही वरिष्‍ठ वर्ग में प्रथम स्‍थान संभाग इंदौर से सैयद मुस्ताकीन को प्राप्‍त हुआ। एकल नृत्‍य (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम स्‍थान संभाग नर्मदापुरम की निधि कहार एवं द्वितीय जबलपुर से रानीका उइके वही वरिष्‍ठ वर्ग में प्रथम जबलपुर की निकिता अहिरवार एवं द्वितीय रीवा की आभा पटेल को प्राप्‍त हुआ। चित्रकला (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम संभाग भोपाल की तनवी विडारे, द्वितीय संभाग ग्वालियर की शिखा कुशवाह और तृतीय संभाग उज्जैन के दास बैरागी को वही वरिष्‍ठ वर्ग में प्रथम जबलपुर की भूमिका साहू, द्वितीय भोपाल के विपिन विश्वकर्मा और तृतीय नर्मदापुरम की राधिका इवने को प्राप्‍त हुआ। एकल अभिनय (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम स्‍थान संभाग सागर के कृष्णा कोरी एवं द्वितीय नर्मदापुरम के अनमोल वही वरिष्‍ठ वर्ग में इंदौर से महक गौर, भोपाल से नेहा कुशवाहा और नर्मदापुरम से चांदनी केवट को प्राप्‍त हुआ। सामूहिक अभिनय (कनिष्ठ वर्ग) में मनोज गांड एवं साथी, और नीतेश वहीं वरिष्‍ठ वर्ग में इंदौर की नम्रता एवं साथी तथा नर्मदापुरम की शिवानी कुशवाह एवं साथी, सुलेख कनिष्‍ठ वर्ग में ग्वालियर की गुनगुन जाटव और संभाग सागर के देव कुशवाह को वही वरिष्‍ठ वर्ग में जबलपुर की अंबिका सैयाम, शहडोल के आकाश प्रजापति और इंदौर की रिया यादव प्राप्‍त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!