माखन नगर से शुक्करवाड़ा कलां जाने वाली सड़क के दोनों ओर सोल्डर मेंटनेंस का काम चल रहा हैं। सड़क सोल्डर की रिपेयरिंग के डाले गई मिट्टी अब लगातार दुर्घटना का बड़ा कारण बनते जा रही है। वैसे तो रोज ही यह देखने को मिल रहा है लेकिन इसका एक उदाहरण शुक्रवार को फिर देखने मिला जहां बगलोंन रोड के पास एक ऑटो पलट गया। वहीं कल ऐसी ही एक घटना बज्जरवाड़ा में देखने को मिली थी जहां ऑटो पलट गया था। PMGSY विभाग की इस कदर लापरवाही है कि उक्त सड़क के दोनों किनारों पर खानापूर्ति के लिए मिट्टी तो ठेकेदार ने डाल दी पर उसे फैलाना में लापरवाही हो रही है।
ये खबर भी पढ़िए : ठेकेदार की लापरवाही बन रही हादसों का कारण
ठेकेदार को निर्देशित करेंगे
PMGSY अधिकारी मनोज चौधरी ने DENVAPOST को बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि ठेकेदार ने कई जगह मिट्टी को फैलाया नहीं है। उसे निर्देशित करेंगे कि जल्द से जल्द मिट्टी को फैलाए।