Bhopal News : शूटिंग अकादमी में खेल अधिकारी के बेटे ने खुद को मारी गोली

शूटिंग अकादमी में खेल अधिकारी के बेटे ने खुद को मारी गोली

प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित स्टेट शूटिंग अकादमी(Shooting Academy) में एक खेल अधिकारी (Sports Officer’s) के नाबालिग बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। खुदकुशी करने वाला किशोर यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है। सूचना मिलने के बाद देर रात प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग भी शूटिंग अकादमी पहुंचे थे। आज सुबह मृतक किशोर के परिजन भी भोपाल पहुंच गए हैं।

रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय यथार्थ रघुवंशी पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर का रहने वाला था। उसके पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर के जिला खेल अधिकारी हैं। यथार्थ दो साल से मप्र शूटिंग अकादमी में शूटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था।

सोफे में बैठकर सीने में गोली मारी है

रात में गोली चलने की आवाज सुनकर अकादमी का चौकीदार जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि यथार्थ के सीने में गोली लगी है और बारह बोर की शॉट गन का ट्रिगर उसके पैर के नीचे है। ऐसे में पूरी संभावना है कि किशोर ने सोफे पर बैठकर पैर से ट्रिगर दबाकर अपने सीने में गोली मारी है। अकादमी में सीसीटीवी भी लगे हैं, पुलिस ने अकादमी से घटना के समय से पहले से बाद तक का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है। आज सुबह परिजनों की मौजूदगी में हमीदिया में उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

परिजनों से भी कारण जानेगी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन भोपाल पहुंच गए हैं, लेकिन अभी उनसे कोई पूछताछ नहीं हो सकी है। पीएम के समय परिजनों से यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उसने किसी प्रताड़ना, डिप्रेशन या परिजनों से दूर होने के कारण अकेलापन जैसी कोई बात पहले बताई थी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!