
श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में शनिवार को राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एमपीसीएसटी भोपाल के निर्देशन और प्राचार्य डॉ नीता चौबे एवं श्रीमती सुषमा यादव के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के चौथे दिन गणित विषय की रोचकता और महान गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका में ग्रंथपाल श्री अजय मेहरा उपस्थित रहे। प्रथम स्थान पर स्वास्तिक रावत, द्वितीय स्थान पर अर्पिता सोनी और तृतीय स्थान पर जाग्रति गोहर रहीं। साथ ही महाविद्यालय में रामानुजन जी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का भी प्रसारण किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ नीता चौबे, नोडल अधिकारी श्री आर के चौकीकर समस्त महाविद्यालय स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज बैरवा और क्षमा मेहरा ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजकुमार पटवा की भूमिका सराहनीय रही ।
