ट्रैक्टर शोरूम चोरी का खुलासा, पुलिस टीम को एस पी ने किया पुरस्कृत

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के माखन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर शोरूम में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित करीब 20 लाख रुपये का माल जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

नर्मदापुरम के कुलामड़ी रोड निवासी अनिल गौर के माखन नगर स्थित ट्रैक्टर शोरूम से विगत दिनों चोरी की घटना सामने आई थी। शोरूम का संचालन जय प्रकाश यादव करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 दिसंबर की रात शोरूम बंद करने के बाद 9 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे पहुंचे तो शोरूम का ताला टूटा हुआ मिला। इसकी जानकारी तत्काल शोरूम मालिक को दी गई।

अंदर जाकर देखा गया तो शोरूम से जॉन डियर कंपनी का एक ट्रैक्टर और रोटावेटर, जिनकी कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है, चोरी हो चुके थे। इस संबंध में माखन नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित हुई टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। इसके बाद सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान एवं माखन नगर थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, मुख्यमंत्री तंत्र को सक्रिय करने तथा अन्य तकनीकी साधनों की मदद से सुराग जुटाए। इसी दौरान चोरी गया ट्रैक्टर और रोटावेटर बुधनी क्षेत्र में मधुबन अस्पताल के पास लावारिस हालत में बरामद किए गए।

आरोपी और गिरोह का खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात को रोहित यदुवंशी निवासी गोदरी, टिमरनी (जिला हरदा) ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में संलिप्त अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त यामाहा R15 सफेद रंग की मोटरसाइकिल, लोहे की संबल, कटर, आरी सहित अन्य औजार भी जब्त किए गए हैं।

अन्य जिलों में भी की गईं चोरी की वारदातें

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि रोहित यदुवंशी और उसका साथी बंटी पुष्कर उज्जैन, इंदौर और देवास जिलों से भी शोरूम एवं अन्य स्थानों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों ने इन जिलों से चार पल्सर मोटरसाइकिल, एक हीरो होंडा HF डीलक्स और एक टीवीएस स्टार स्पोर्ट बाइक चोरी कर श्रेयांश जैन और सुरेंद्र को बेची थीं।

इन दोनों के माध्यम से चोरी के वाहन रेहटी और माखन नगर क्षेत्र में कम दामों पर बेचे गए। इस मामले में माखन नगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिलों को जब्त कर पृथक से कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम की तत्परता से बड़ी सफलता

माखन नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा किया, बल्कि संगठित वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर करीब 20 लाख रुपये का मशरूका जब्त करने में सफलता हासिल की है।

इनकी रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में माखन नगर थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके, उप निरीक्षक राजेंद्र राजपूत, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र शुक्ला, गोपाल पाल, प्रकाश राजपूत, प्रधान आरक्षक अजय रघुवंशी, तरुण चंदेल, आरक्षक आयुष, नरेश मलिक, एम. आर. सलोनी, महिला आरक्षक सोनिया, महिला आरक्षक स्वामी, चालक राहुल, आरक्षक नरेंद्र (साइबर सेल नर्मदापुरम), आर. संदीप एवं आर. दीपेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!