Sony may exit Chinese smartphone: सोनी चीनी स्मार्टफोन बाजार से बाहर निकल सकती है क्योंकि आगामी एक्सपीरिया स्मार्टफोन चीन में नहीं आ रहा

जापान की दिग्गज टेक कंपनी Sony अपने स्मार्टफोन मार्केट के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। खबर है कि कंपनी चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट से हाथ खींचने की तैयारी में है। चाइनीज मीडिया की ओर से आ रही रिपोर्ट्स का हवाला देकर कहा गया है कि कंपनी चीन के स्मार्टफोन कंपीटिशन से अब निकलने की तैयारी कर रही है। सोनी के स्मार्टफोन एक सीमित मात्रा में रिलीज किए जाते हैं। कंपनी मार्केट में इक्का दुक्का स्मार्टफोन लेकर आती है, लेकिन चीन से अब इसके स्मार्टफोन की मौजूदगी जल्द ही नदारद हो सकती है।

Sony के Xperia स्मार्टफोन मार्केट में काफी पॉपुलर रहे हैं। लेकिन कंपनी का अगला Xperia स्मार्टफोन चाइनीज मार्केट में रिलीज नहीं होगा। mydrivers की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपकमिंग एक्सपीरिया चीन में नहीं लॉन्च करेगी। साथ ही कंपनी का मोबाइल मार्केट चीनी मार्केट से पूरी तरह खत्म हो सकता है। हालांकि रिपोर्ट में इसकी वजह साफ नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि चीन में सोनी के स्मार्टफोन मार्केट में जगह बनाने में संघर्ष करते रहे हैं। इसलिए कंपनी अब मार्केट से हाथ खींचने की तैयारी में है।

Sony ने लगभग एक दशक पहले Ericsson को अपने अधीन किया था जब चीन में कंपनी ने एंट्री ली थी। शुरुआत में कंपनी को फायदा रहा लेकिन बाद में इसकी पकड़ कमजोर होती चली गई। वर्तमान में चीन के अंदर सोनी के स्मार्टफोन मार्केट शेयर में बहुत कम हिस्सा बनाते हैं। हालांकि चीनी स्मार्टफोन मार्केट से कंपनी का हाथ खींचना इसके मोबाइल सेग्मेंट को बंद नहीं करेगा। दुनिया की अन्य मार्केट्स में कंपनी फोन लॉन्च करती रहेगी। क्योंकि सोनी के पास कैमरा सेंसर्स बनाने में महारत है जिसके कारण स्मार्टफोन मार्केट में कंपनी एक मजबूत पकड़ रखती है।

सोनी की ओर से अभी तक इस खबर के बारे में पुष्टि नहीं की गई है। संभावना है कि कंपनी जल्द ही Xperia 1 VI और 5 VI को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कंपनी अपने अपकमिंग एक्सपीरिया स्मार्टफोन्स में इन-डिजिटल सिग्नेचर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। इस फीचर के साथ यूजर अपनी फोटो में कैमरा के अंदर ही साइन कर सकेगा। जिससे कि फोटो के साथ छेड़छाड़ की संभावना बहुत कम हो जाएगी। Xperia 1 VI में 48 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!