कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर बोले मैने देखा है हालात ठीक नही है।
प्रदेश कांग्रेस एआईआईसी प्रभारी सचिव संजय कपूर सोहागपुर विधानसभा का दौरा कर कांग्रस की मनो स्थिति जानने का प्रयास किया इसी दौरान माखन नगर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस द्वारा आयोजित कांग्रेस की बैठक में शिरकत की और स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ताअेां से मिले। कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है कार्यकर्ता कमर कस लें नर्मदापुरम की चारों विधानसभा मैं आप लोगों की मेहनत से आने वाला समय में कांग्रेस का विधायक होगा।
गुटबाजी नही थोड़ी सी तालमेल की कमी है उसे जल्द दूर किया जाएगा।
कांग्रेस गुटबाजी के कारण लगातार सोहागपुर विधानसभा हारती आ रही है इस सवाल पर उन्होने देनवापोस्ट से विशेष बातचीत में कहा कि किसने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी है थोड़ी सी आपसी तालमेल की कमी है उसे जल्द दूर किया जाएगा।मैं यहां टिकट वितरण के लिए नहीं आया हूं, किसी दोवेदारों को लेकर कहीं पर मामूली विरोध है तो उसको दूर कर लिया जाएगा। टिकट वितरण के लिए तैयारी शुरू हो गई है। टिकट सर्वे के आधार पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिया जाएगा। जिसको भी उम्मीदवार बनाया जाए सभी एकजुट होकर कांग्रेस को जिता कर प्रदेश में मजबूत सरकार बनाएंगे।
दावेदारों की संख्या अधिक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अच्छा संकेत है। पार्टी में टिकट एक ही व्यक्ति को मिलेगी। जिसको ही टिकट मिलेगी बाकी दावेदार उनके साथ ही लगेंगे। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को जनता चाहेगी टिकट उसी को मिलेगी। किसी भी व्यक्ति को सिफारिश से टिकट नहीं दी जाएगी। जनता की डिमांड पर ही प्रत्याशी का चयन होगा। चाहे वह किसी भी जाति और मजहब का हो। लगातार हार रहे प्रत्याशियों को टिकट मिलेगी या नहीं इस सवाल के जवाब में संजय कपूर ने कहा यह पार्टी हाईकमान ही तय करेगा।