माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो आर एस पटेल द्वारा “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” थीम पर एचआईवी/ एड्स के प्रति युवाओं को जागरूक करने हेतु स्लोगन एवं रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्लोगन प्रतियोगिता के संयोजक डॉ कविता दुबे एवं सदस्य डॉ मीनू सिंह के द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान मंजीत यादव, द्वितीय स्थान कनक शर्मा, तृतीय स्थान पायल खापरे को प्रदान किया । युवाओं को जागरूक करने हेतु महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से रांगोली का चित्रण संयोजक डॉ अनीता साहू एवं सदस्य अंजलि दुबे के निर्देशन में किया जिसमें नंदिनी प्रजापति, सौरभ यादव, स्वस्तिक रावत, चांदनी यादव, रचना यादव ने अपना योगदान दिया। जागरूकता गतिविधियों में सम्मिलित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर, प्राचार्य डॉ नीता चौबे एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।