कटनी वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने वाले बहन-भाई को पकड़ लिया है। आरोपियों को चंदौली नेशनल पार्क के पास महाराष्ट्र के सतारा जिले से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के रीठी वनपरिक्षेत्र से लगे इमलिया मोर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक युवती के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख बर्बरता पूर्वक नोचता नजर आ रहा था। पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही वन विभाग हरकत में आया। युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम ने जिले के अलग अलग हिस्सों में दबिश दी। कटनी पुलिस की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की गई, जो महाराष्ट्र के चंदौली नेशनल पार्क से जुड़े इलाकों में फरारी काट रहा था। इसके बाद फॉरेस्ट टीम ने कटनी पुलिस के साथ मौके पर दबिश देते हुए आरोपी अतुल और उसकी बहन बेला पारधी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कटनी लाया गया है।
फॉरेस्ट ऑफिसर की मानें तो आरोपी अतुल पारधी नेशनल पार्क से जुड़े इलाकों में जंगली सूअर और चीतल जैसे वन्य जीवों का शिकार कर ग्रामीणों को बेचने का काम किया करते था। पूरे मामले पर वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने के मामले पर वन विभाग की टीम को दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। जिनमें अतुल पारधी और बेला पारधी शामिल हैं। वही वीडियो में दिख रहे हैं। एक अन्य युवक और वीडियो बनाने वाला शख्स की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।